कारण जो बनतें है प्यार में धोखे की वजह
By: Ankur Sat, 10 Mar 2018 11:32:40
रिलेशनशिप भरोसा और प्यार की बुनियाद पर टिकी हुई एक इमारत होती हैं। जिसमें इनमें से कुछ भी कमजोर होता हैं तो इस रिलेशनशिप की इमारत के ढहने का डर बना रहता हैं। हाल ही की सुर्ख़ियों में एक ऐसा रिलेशनशिप आया हैं क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहान के बीच का, जिसमें मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने धोखा देने का आरोप लगाया है। आज हम आपको इसी पर बताने जा रहे हैं कि रिलेशनशिप में लोग क्यूँ देते हैं प्यार में धोखा। तो आइये जानते हैं इन कारणों को।
* जिम्मेदारियों से भागने का सबसे आसान तरीका
धोखा तभी मिलता है जब कहीं कोई कमी रह जाती है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो जरा इस बात पर गौर फरमाएं। जिम्मेदारियों से आसानी से भागने के लिए भी लोग धोखा देते हैं क्योंकि इससे आसान तरीका और कोई नहीं होता किसी भी रिश्ते या फिर इंसान से पीछा छुड़ाने का।
* आत्मसम्मान की कमी
कई बार देखा गया है कि प्यार में हम सब इतना खो जाते हैं कि खुद के सम्मान को ताक पर रखकर पार्टनर की हर बात को मानने लगते हैं। प्यार समर्पण मांगता है लेकिन कई बार देखा गया है कि इसी बात का सामने वाला व्यक्ति फायदा उठाने लगता है और कहीं न कहीं आगे जाकर ये बात भी धोखा देने का कारण बनती है।
* कहीं वो आपसे बोर तो नहीं हो गए
रिश्ते में जो ताजगी और प्यार शुरुआती दिनों में महसूस होता है कुछ सालों बाद इसी चीज की कमी महसूस होने लगती है। वैसे ज्यादातर लोग इस कमी को दूर करने के लिए बहुत सारे फंडे अपनाते हैं लेकिन आजकल लोग अपने पार्टनर को ही बदलने लगे हैं और अगर आपका पार्टनर भी हर रोज रिश्ते को बोरिंग बता रहा हो तो समझ लीजिए कि वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं ले जाना चाहता।
* जब पार्टनर आपका सम्मान करना छोड़ दे
जब रिश्ता शुरू होता है तो एक-दूसरे की छोटी-बड़ी हर बात का ध्यान रखना लाजमी होता है। लेकिन जब रिश्ता टूटने लगता है तो इन्हीं बातों की कमी होने लगती है। जब आपका पार्टनर आपकी बातों और चीजों को ग्रांटेड लेने लगे तो समझ जाइए के अब इस रिश्ते में सम्मान और प्यार सब खत्म होने लगा है।
* पार्टनर को खो देने का डर
अक्सर देखा गया है कि नए रिश्ते की शुरुआत में पार्टनर को लेकर एक अजीब तरह का डर दिल में रहता है लेकिन यही डर लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों में भी देखा जा सकता है। ये डर होता है कमिटमेंट का कई बार लोग इसी डर के चलते भी धोखा देते हैं। अगर आपका पार्टनर आपको किसी भी तरह के कमिटमेंट देने से बच रहा है तो समझ जाना चाहिए कि रिश्ता जल्द ही टूटने की कगार पर है।