Rakhi 2018 : इस राखी पर अपनी बहन को दे ये गिफ्ट्स, पाकर होगी दूगनी ख़ुशी

By: Ankur Sun, 26 Aug 2018 00:00:23

Rakhi 2018 : इस राखी पर अपनी बहन को दे ये गिफ्ट्स, पाकर होगी दूगनी ख़ुशी

रक्षाबंधन का त्योंहार भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती को दर्शाता हैं। रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहिन की रक्षा करने का वादा करता हैं और इसी के साथ ही तोहफा भी देता हैं। लेकिन भाई के सामने दिक्कत यह आती है कि क्या खरीदा जाए जो बहन को पसंद आए और वह खुश हो जाए। आपकी इस चिंता को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गिफ्ट्स के कुछ ट्रेंडिंग आइडियाय जो आपकी बहन के चहरे पर मुस्कान का देंगे। तो आइये जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में।

* ड्रेस और जूलरी

इस खास दिन के लिए आप अपनी बहन कोई अच्छी सी ट्रेंडी जूलरी या फिर कोई अच्छी सी डिजायनर ड्रेस देकर उसे स्पेशल फील करवा सकते हैं।

rakhi gift ideas,rakhi 2018,rakhi gift for sister,rakhi gift,rakhi ,राखी,राखी पर बहन के लिए गिफ्ट,राखी 2018

* मोबाइल या अन्य गैजेट्स

इस रक्षाबंधन पर आप बहन को लेटेस्ट फीचर्स वाला अच्छा सा स्मार्टफोन भी दे सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग बेस्ट ऑप्शन हैं। इस वक्त ऑनलाइन इन प्रॉडक्ट्स पर काफी ऑफर भी हैं।

* स्पा पैकेज

अगर आपकी बहन भी वर्किंग है तो उसके लिए यह गिफ्ट एकदम परफेक्ट हो सकता है। स्पा पैकेज उसको रोजाना की भागमभाग से थोड़ा रिलैक्स फील करा सकता है।

rakhi gift ideas,rakhi 2018,rakhi gift for sister,rakhi gift,rakhi ,राखी,राखी पर बहन के लिए गिफ्ट,राखी 2018

* स्टाइलिश वॉच

आप अपनी बहन के लिए मार्केट से अच्छी सी स्टाइलिश वॉच भी खरीदकर ला सकते हैं। वॉच ऐसी हो जो इंडियन ड्रेसेज और वेस्टर्न आउटफिट् दोनों पर मैच कर सके तो ज्यादा अच्छा होगा।

* अच्छा सा फोटोफ्रेम

बहन के लिए अपने भाई की सलामती से बड़ा कोई गिफ्ट नहीं होता। बहन के साथ बिताए बचपन के दिनों की कोई प्यारी सी तस्वीर आप अच्छे से फोटो फ्रेम में लगाकर दें तो उसे आपका यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com