क्या गाली गलौच करने लगे हैं आपके बच्चे, इन तरीकों की मदद से लाए उनमें बदलाव

By: Ankur Sat, 12 Sept 2020 1:54:49

क्या गाली गलौच करने लगे हैं आपके बच्चे, इन तरीकों की मदद से लाए उनमें बदलाव

बच्चों की कच्ची उम्र में वह वहीँ सीखता हैं जो उसके आस-पास घटित हो रहा होता हैं। ऐसे में यही समय होता हैं जब बच्चों में संस्कार का बीज बोया जा सकता हैं और उन्हें एक अच्छा इंसान बनाया जा सकता हैं। लेकिन आजकल देखा जाता हैं कि बच्चे कम उम्र में ही अपनी भाषा में गलत शब्दों का चयन करने लगे हैं और गाली गलौच का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये चीजें उनके माता-पिता की परवरिश पर सवालिया निशान खड़ी करती हैं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी हैं कि बच्चों को सही राह दिखाई जाए। आज इस कड़ी में हम आपको इसके कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पहली बार में ही टोकें

अक्‍सर आपको पता ही नहीं होता है कि आपका बच्‍चा कैसे-कैसे लोगों के संगत में हैं। कई बार बच्‍चे आपके सामने गाली नहीं दे रहे होते हैं मगर आपके पीठ पीछे जरूर असभ्‍य भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे होते हैं। मगर बच्‍चों की ऐसी आदत लंबे समय तक छिपती नहीं है। अगर आपका बच्‍चा गलती से भी गाली का प्रयोग करता है तो उसे वहीं तुरंत टोकें ताकि वह दोबारा ऐसे शब्‍दों का प्रयोग न करे।

parenting tips,parenting tips in hindi,good habits in child,child using abusive language ,पेरेंटिंग टिप्स, पेरेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों में अच्छी आदतें, बच्चों की गाली गलौच

बच्‍चे और उसके दोस्‍तों पर नजर रखें

कुछ माता-पिता न तो अपने बच्‍चे पर नजर रख पते हैं और न ही उनके दोस्‍तों पर, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप अपने बच्‍चों की अच्‍छी तरह से परवरिश करना चाहते हैं तो उनपर नजर रखें। हालांकि, नजर रखने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप उनकी जासूसी करें। बच्‍चे से उसके बारे में और उसके दोस्‍तों के बारे में जरूर बात करें साथ ही उन्‍हें अच्‍छे दोस्‍त और बुरे दोस्‍तों में फर्क को समझाएं।

बच्‍चे की पढ़ाई पर ध्‍यान दें

आपका बच्‍चा पढ़ने में कैसा है, उसके मार्क्‍स कैसे आ रहे हैं, शिक्षकों का उसके प्रति क्‍या भाव है जैसी बातों को एक पैरेंट्स को जरूर पता होना चाहिए। कुछ मिलाकर माता-पिता को उसकी पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए। ताकि उसका मन पढ़ाई में लगे और वो बुरी आदतों और संगतों से दूर रहें। अगर आपका बच्‍चा पढ़ाई में अच्‍छा होगा तो निश्चितरूप से उसके दोस्‍त भी कम होंगे और अच्‍छे होंगे।

parenting tips,parenting tips in hindi,good habits in child,child using abusive language ,पेरेंटिंग टिप्स, पेरेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों में अच्छी आदतें, बच्चों की गाली गलौच

नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाएं

बचपन से ही बच्‍चों को नैतिकता का पाठ जरूर पढ़ाना चाहिए। बच्‍चों को गीता, रामाणय और वेदों से जुड़ी कहानियां बतानी चाहिए। उन्‍हें उन महापुरुषों की कहानी सुनानी चाहिए, जिन्‍होंने देश के लिए और समाज के लिए कुछ अलग किया हो। नैतिकता से बच्‍चों में गंभीरता आती है और वे किसी महान व्‍यक्तित्‍व की तरह जीवन जीते हैं। ऐसे बच्‍चे कभी बुरी संगत में नहीं पड़ते हैं बल्कि वे आगे चलकर अपने माता-पिता का नाम करते हैं।

अच्‍छे और बुरे व्‍यक्तियों के बीच का फर्क समझाएं

अच्‍छे इंसान कौन होते हैं और बुरे इंसान कौन होते हैं, इस प्रकार की समझ बच्‍चों विकसित नहीं होती है। ये उन्‍हें सिखाना पड़ता है। और ये काम माता-पिता का होता है। पेरेंट्स को अपने बच्‍चों को अच्‍छी सीख देने के साथ अच्‍छे और बुरे इंसानों के बीच फर्क को भी बताना चाहिए, ताकि वे ऐसी संगत में न पड़ें जिससे उनका भविष्‍य और आपकी छवि खराब हो।

ये भी पढ़े :

# सीता और राम का वैवाहिक जीवन देता हैं शादीशुदा जिंदगी की ये सीख

# क्या आपका बच्चा भी करता हैं खाने में आना-कानी, इस तरह डालें हेल्दी फूड की आदत

# क्या आप भी अपने बच्चे को सिखा रहे है अकेला सोना, मददगार साबित होंगे ये टिप्स

# रिश्ते की मजबूती के लिए रखें इन 5 बातों का ध्यान, बना रहेगा प्यार और भरोसा

# शादी के शुरुआती दिनों में रखें इन बातों का ध्यान, कर सकती हैं रिश्ते को कमजोर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com