अपने पार्टनर से कभी ना छुपाएं अतीत से जुड़ी ये 4 बातें, बढ़ता है एक दूसरे के प्रति प्रेम

By: Ankur Mon, 01 Oct 2018 5:06:25

अपने पार्टनर से कभी ना छुपाएं अतीत से जुड़ी ये 4 बातें, बढ़ता है एक दूसरे के प्रति प्रेम

हर इंसान का एक अतीत होता हैं, जिससे ऐसी कई बातें जुडी होती हैं जो वह किसी को बताना नहीं चाहता हैं। खासकर जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो अपने अतीत से जुडी कई बातें अपने पार्टनर से छिपाते हैं, जो आपके रिश्ते पर भी असर डालता हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर की जानी चाहिए क्योंकि इससे दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास और प्रेम बढ़ता है। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में जो आपको अपने पार्टनर से नहीं छुपानी चाहिए।

* रोमांटिक स्टोरी को बताएं

आप अपने पार्टनर को अपनी बीती हुई रोमांटिक स्टोरी के बारे में जरूर बताएं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा। लेकिन यदि आप अपनी रोमांटिक स्टोरी को अपने पार्टनर से बताती हैं तो उसका मूड तथा समय को अवश्य देख लें।

* आपके तथा आपके एक्स के संबंध

कई लोग ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स से दोस्ती का रिलेशन बनाएं रखते हैं। यदि आपके जीवन में भी कोई ऐसा संबंध है तो उससे अपने पार्टनर को जरूर परिचित कराएं।

partner,never hide from your past secrets,past related things,relationship tips ,पार्टनर, कभी न छुपाये ये बाते, अतीत से जुडी बाते, रिलेशनशिप टिप्स

* अपने मेंटल स्टेटस के बारे में बताएं

यदि आपको पहले से कोई मानसिक समस्या है तो इस बारे में अपने पार्टनर से जरूर बात करें और उसको बताएं। इस प्रकार की बातों को छुपा कर न रखें।

* आर्थिक स्थिति के बारे में अवश्य बताएं

यदि आपने अपने अतीत में कोई कर्ज या लोन लिया है तो उस बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपका पार्टनर भी इस समस्या से निकलने में आपकी सहायता कर सकता है साथ ही आप दोनों मानसिक रूप से एक दूसरे के ज्यादा करीब आ पाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com