एक पिता का प्यार छिपा होता है इन बातों के पीछे, बस समझने की है जरूरत

By: Pinki Sat, 01 Sept 2018 1:53:58

एक पिता का प्यार छिपा होता है इन बातों के पीछे, बस समझने की है जरूरत

आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों का अपने पिता की तुलना में माता से अधिक लगाव होता हैं और बच्चें अपने मन की बात अपने पिता से नहीं बल्कि माँ से कहते हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि जितना प्यार आपको आपकी माँ करती हैं उतना ही पिता भी करते हैं। हाँ बस, जता नहीं पाते हैं। हर पिता चाहता है कि उसके बच्चे जीवन में नाम करें और तरक्की करें। इसके लिए पिता को कई बार स्ट्रिक्ट होना पड़ता हैं। लेकिन पिता सख्त नहीं होते बल्कि उनकी डांट में आपके लिए प्यार छिपा होता है। इसलिए आज हम आपके लिए पिता की उन बातों को लेकर आए हैं जिनमें उनका प्यार छिपा होता हैं। तो आइये जानते हैं अपने पिता का प्यार।

* पापा से परमिशन लेना

बचपन से लेकर कॉलेज जाने तक आपको हर काम के लिए पापा की परमिशन लेनी पड़ती है। क्योंकि बिना पापा से पूछे बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते लेकिन इसके पीछे भी उनकी आपके लिए चिंता छुपी होती है।

father expresses his love,love of father,acts of father,father and child bond ,पिता का प्यार,रिलेशनशिप

* फ्रेंड्स के यहां नाईट-स्टे, सोचना भी मत

अगर आपके पापा भी स्ट्रिक्ट है तो वह भी इसके लिए कभी तैयार नहीं होंगे। दरअसल, उन्हें लगता है कि वह आपको उतनी अच्छे से ख्याल नहीं रख पाएंगे, जितना की वो रखते हैं। यही सोचकर वह आपको फ्रेंड्स के घर रात को रूकने की परमिशन नहीं देते।

* स्कूल या कॉलेज में कम मार्क्स मिलने का दर्द

स्कूल कॉलेज में कम मार्क्स मिलने का दर्द आप से बेहतर कौन समझ सकता है। कम मार्कस मिलने पर पापा से पड़ने वाली डांट तो हर किसी को याद होगी लेकिन असल में वह आपके फ्यूचर की चिंता में आपको डांट देते हैं।

* डेटिंग, इसके बारे में तो सोचना भी मत

पापा की डांट से डरकर इसका ख्याल तो आप अपने मन भी नहीं लाते। इसका ख्याल भी दिमाग में आते ही आपको अपने पापा की याद आ जाती है और आप इससे दूर रहना ही बेहतर समझते हैं।

father expresses his love,love of father,acts of father,father and child bond ,पिता का प्यार,रिलेशनशिप

* स्ट्रिक्टनेस के पीछे छुपा प्यार

बच्चों को अक्सर लगता है कि उनके पिता उन्हें हर काम के लिए रोकते-टोकते हैं या डांट देते हैं लेकिन उनकी डांट-फटकार में भी आपके लिए प्यार छुपा होता है। किसी प्रॉब्लम में पड़ने के बाद ही बच्चों को लगता है कि मेरे पापा सही थे।

* आपकी दोस्त को डांटना

सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके दोस्त के कोई गलती करने पर भी वह उन्हें डांट देते है और उनके पेरेंट्स से भी बात करते हैं। ऐसे में आपकी दोस्त के गुस्सा होने पर आपको पापा गलत लगते है लेकिन असल में वह आपकी दोस्त को समझाना अपनी मोरल जिम्मेदारी समझते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com