प्राचीन समय में पतियों को लुभाने के लिए रानियाँ करती थी ये काम

By: Ankur Tue, 29 May 2018 3:50:01

प्राचीन समय में पतियों को लुभाने के लिए रानियाँ करती थी ये काम

आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाऐं अपने पति या पुरुष पार्टनर को रिझाने और लुभाने के लिए कई जतन करती हैं और खूबसूरत दिख कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहाँ तक कि आकर्षक दिखने के लिए महिलाऐं सर्जरी तक का सहारा लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने समय में रानियाँ किस तरह से राजाओं को अपनी ओर आकर्षित करती थी। उस समय में राजाओं की कई रानियाँ होती थी तो रानियों को अपना आकर्षण बढाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी। तो आइये हम बताते हैं आपको कि किस तरह से रानियाँ अपने पतियों को लुभाती थी।

* करतीं थी प्राकृतिक साधनों का उपयोग

आखिर वह किस तरह की प्राकर्तिक चीजों का इस्तमाल किया करती थी खूबसूरत दिखने के लिए और किस तरह से वह अपने बॉडी को फिट रखा करती थी। इन सब बातो का जिक्र पुराने जमाने की ऐतिहासिक किताबो में लिखा हुआ हैं ।

* इस तरह नहाती थी रानियां


पहले के समय में रानियाँ कोई आम पानी से नहीं करती थी बल्कि वह पानी में दूध और गुलाब की पतियों को डाला करती थी ताकि उनकी स्किन बहुत मुलायम और खूसबूरत दिखे और उनका रंग हर समय चमकता दिखे।

* करती थीं खास तरह के इत्र का उपयोग

उस समय खसुबुदार इत्र फूलों से बनाया जाता था। इसके लिए रानियां खुशबूदार फूलों को महीन तरीके से अपने कपड़ों पर लगा लिया करती थी। जिससे कि उनके कपड़े पूरे दिन सुगंधित रहते थे।

princess used to woo kings,ancient times,relationship tips ,रिलेशनशिप,रानियाँ,पतियों को लुभाने

* ऐसे खुद को रखती थी फिट

रानियां अपने-आप को फिजिकली फिट बनाए रखने के लिए कई तरह से शारीरिक कुशलता हासिल किया करती थीं। तलवारबाजी और व्यायाम किया करती थी।

* शयनकक्ष में राजाओं को ऐसे करती थीं आकर्षित

उस समय में रानिया जो कपडे पहना करती थी वह काफी ज्यादा भारी हुआ करते थे। लेकिन अपने राजाओ को अपनी और आकर्षित करने के लिए वह जब अकेली हुआ करती थी अपने भारी कपडे उतार कर रोमांटिक कपडे पहन लिया करती थी।

* ऐसे रखती थी त्वचा का ख्याल

अपनी त्वचा के ग्लो को बढ़ाने के लिए रानियां मदिरा में अंडे की सफेदी का हिस्सा मिलाकर मास्क की तरह लगा लिया करती थीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com