इस तरह उतरे अपनी सास की आशाओं पर खरी, रिश्तों में आएगी मिठास

By: Priyanka Fri, 22 Nov 2019 5:11:36

इस तरह उतरे अपनी सास की आशाओं पर खरी, रिश्तों में आएगी मिठास

यूँ तो सास और बहु का रिश्ता नोंक-झोंक वाला रिश्ता माना जाता है। लेकिन यदि इस रिश्ते को थोड़े प्यार और समझदारी से जिया जाए तो यही रिश्ता आपकी जिंदगी को खुशनुमा बना देगा। हर सास की आस होती है कि उसके ऐसी बहु आये जो उसके बेटे के साथ- साथ पूरे घर का भी अच्छे से ध्यान रखे। रिश्तो को बांधें रखे। सास की आशाओं पर आप कैसे खरी उतर सकती हैं, आईये जानते है।

mother-in-law hopes,live up to mother-in-law hopes,mates and me,relationship tips,mother in law,daughter in law ,सास बहु का रिश्ता, सास की आस पर कैसे उतरे खरी, रिलेशनशिप टीप्स

सदभाव का व्यवहार रखें

बेटा, जो शुरू से ही मां के इतना करीब था कि उस का हर काम मां खुद करती थीं, वही शादी के बाद किसी और का होने लगता है। ऐसे में न चाहते हुए भी मां के दिल में असुरक्षा की भावना आ जाती है। आप अपनी सास की इस स्थिति को समझते हुए शुरू से ही उन से सदभाव का व्यवहार करेंगी तो यकीनन रिश्ते की बुनियाद मजबूत बनेगी।और अपनी सास की इस स्थिति को समझते हुए शुरू से ही उन से सदभाव का व्यवहार करेंगी तो यकीनन रिश्ते की बुनियाद मजबूत बनेगी।

पति से शिकायत न करें


पर्सनैलिटी, पेरैंटिंग, स्टाइल या घर की सफाई जैसे मुद्दों पर सास द्वारा आप की आलोचना किए जाने पर शिकायत ले कर पति के पास न पहुंचे, बल्कि शांति के साथ सास के समक्ष अपना पक्ष रखें और बताएं कि ऐसा क्यों है।

mother-in-law hopes,live up to mother-in-law hopes,mates and me,relationship tips,mother in law,daughter in law ,सास बहु का रिश्ता, सास की आस पर कैसे उतरे खरी, रिलेशनशिप टीप्स

सेहत का रखें ध्यान

सास की तबीयत का खयाल रखें। उन की उम्र अधिक है। ऐसे में कमजोरी, डिप्रैशन और दूसरी तकलीफों को नजरअंदाज न करें। जरूरी हो तो जिद कर के डाक्टर के पास ले जाएं।

धैर्य रखें

बहू दूसरे घर से आती है। अचानक सास उसे बेटी की तरह प्यार करने लगे, यह सोचना गलत है। प्यार तो धीरेधीरे बढ़ता है। यदि आप धैर्य रखते हुए अपनी तरफ से सास को मां का प्यार और सम्मान देती रहेंगी, तो समय के साथ सास के मन में भी आप के लिए प्यार गहरा होता जाएगा।

सम्मान दें


यदि आप के मन में सास के लिए आदर भाव पैदा नहीं होता, क्योंकि वे कम पढ़ीलिखी हैं, देहाती हैं या चिड़चिड़ी अथवा बीमार हैं, तो भी कोशिश कर के उन्हें मान देना सीखें। वे कैसी भी हों, उम्र में आप से बड़ी हैं और सब से बढ़ कर, वे आप के पति की मां हैं, इसलिए आदर की पात्र हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com