पुरुषों द्वारा किए गए इन कामों से होती है महिलाएं उत्तेजित

By: Ankur Wed, 01 Aug 2018 3:37:19

पुरुषों द्वारा किए गए इन कामों से होती है महिलाएं उत्तेजित

हर महिला के मन में यह चाहत होती है कि उसका पुरुष पार्टनर बहुत ही रिमंटिक हो और उसे बहुत प्यार करें। हांलाकि रोमांस को लेकर महिलाओं की पसंद अलग-अलग होती है। किसी को फूल पसंद हैं तो किसी को तोहफे। लेकिन मर्दों द्वारा किये जाने वाले कुछ काम ऐसे होते हैं जो उन्हें औरतों की नजर में रोमांटिक बनाते हैं। ऐसी कुछ कॉमन चीज़ें हैं जिन्हें पुरुषों द्वारा किए जाने पर महिलाओं को उनका व्यवहार रोमांटिक लगता है। तो चलिए जानते हैं इन चीज़ों के बारे में क्योंकि इनके बारे में हर मर्द को पता होना ज़रूरी है।

* माथे पर किस


शायद से सबसे ज़्यादा रोमांटिक फीलिंग होती है। महिलाओं के लिए ये अहसास बहुत खास होता है और जब किसी महिला के साथ ऐसा होता है तो उसे अपना पार्टनर बहुत रोमांटिक लगने लगता है। माथे पर चूमने से आपकी कई सारी फीलिंग्स एकसाथ बयां हो जाती है। ये प्यार, सुरक्षा की भावना, सम्मान और खुशी को ज़ाहिर करता है।

* स्पेशल तारीखें याद रखना

महिलाओं की ज़िंदगी में दिन और तारीखें बहुत महत्व रखती हैं। स्पेशल डेट्स याद रखना बहुत मुश्किल होता है। अकसर मर्द ऐसी तारीखों को भूल जाते हैं लेकिन अगर आप इन तारीखों जैसे सालगिरह की डेट वगैरह को याद रखने की कोशिश करेंगे तो इससे अपनी पार्टनर के दिल में खास जगह बना पाएंगे। उन्हें ये बहुत रोमांटिक लगेगा। जब कोई महिला खुद को खुश करने के लिए अपने पार्टनर को प्रयास करते हुए देखती है तो उसे सुरक्षा का एहसास होता है।

habits of man,romantic habits of man,relationship tips ,महिलाओं को उत्तेजित करने के उपाय

* हाथ से लिखे गए खत

कोई भी लड़की उस लड़के से खुद को दूर नहीं रख सकती जो उसे अपने हाथ से खत लिखकर दे। पुराने ज़माने में इश्क कुछ ऐसे ही फरमाया जाता था लेकिन आज भी अपनी भावनाओं को बयां करने का ये सबसे रोमांटिक तरीका है। जब आप अपनी पार्टनर को अपने हाथ से लिखा हुआ खत देंगे तो उन्हें ये काफी रोमांटिक लगेगा।

* सरप्राइज़ विज़िट

अगर आप दोनों एक-दूसरे से काफी दूर रहते हैं तो किसी दिन अपनी पार्टनर के घर बिना बताएं सरप्राइज़ देने पहुंच जाएं। आपका यूं अचानक आना उन्हें काफी रोमांटिक एहसास दिलाएगा।

* बिना किसी कारण उन्हें थाम लें

महिलाओं को अपने पार्टनर का हाथ थामकर चलना भी बहुत रोमांटिक लगता है। जब आप बिना किसी इरादे के उन्हें थामेंगे तो इससे उनके दिल को बहुत खुशी मिलेगी। इससे उन्हें आप दोनों के बीच रोमांस का एहसास होगा।

* खुद तैयार करें तोहफा

महिलाओं को तोहफे और सरप्राइज़ पसंद होते हैं और जब आप खुद उनके लिए कुछ करते हैं तो वो ना केवल आपकी तारीफ करती हैं बल्कि उन्हें ये सब बहुत रोमांटिक लगता है। आपको ये देखना है कि आपकी पार्टनर को क्या पसंद है और उसी के हिसाब से उनके लिए कोई गिफ्ट या सरप्राइज़ तैयार करना है। आपके गिफ्ट को देखकर उन्हें जो खुशी होगी वो रोमांस का एहसास कराएगी।

habits of man,romantic habits of man,relationship tips ,महिलाओं को उत्तेजित करने के उपाय

* महिलाएं और खाना

आपके लिए तो वो रोज़ ही खाना बनाती होंगी लेकिन इस बार उन्हें खुश करने के लिए आपको खाना बनाना है। अपने पार्टनर का खाना बनाना महिलाओं को बहुत रोमांटिक लगता है। जब कोई मर्द अपनी पार्टनर के लिए खाना बनाता है तो इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है।

* उन्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ करें


अगर आपकी पार्टनर पब जाना चाहती हैं तो आपको उन्हें वहां ले जाना चाहिए। इससे आप दोनों के रिश्ते में खुशी और रोमांस बढ़ेगा। वो आपको अपने दोस्तों से भी मिलवाएंगी और उन्हें बताएंगी कि आपका स्वभाव कितना रोमांटिक है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com