शॉपिंग से बचने के लिए अक्सर पति बनाते है ये बहाने

By: Ankur Tue, 14 Aug 2018 2:02:17

शॉपिंग से बचने के लिए अक्सर पति बनाते है ये बहाने

अक्सर आपने देखा होगा कि हर महिला की अपने पति से एक कॉमन शिकायत होती है कि उनके पति उनको शॉपिंग पर नहीं लेकर जाते, चाहे महिलाऐं 2 दिन पहले ही शॉपिंग करके आई हो। और बेचारे दुनिया के सारे पतियों के पास इस शिकायत का कोई ठोस जवाब नहीं होता हैं। इन पतियों के भी वही घिसे-पिटे जवाब होते हैं, जिनसे महिलाऐं पूरी तरह वाकिफ हैं। आज हम आपको शॉपिंग से बचने के पतियों के उन फिक्स बहानो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे पत्नियां भी वाकिफ हैं और पत्नियों के पास इनके जवाब भी मजेदार होते हैं। तो पतियों को चाहिए कि अब इनके अलावा कोई ओर बहाना बोला जाए।

* “डार्लिंग आज ऑफिस में बहुत काम था, थक गया हूं, अगले हफ्ते चले क्या?” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "और ये अगला हफ्ता कभी नहीं आता"।

* “शॉपिंग? अरे अभी पिछले महीने ही तो ले गया था!!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "हां तो? इस महीने का सामान कौन दिलाएगा!"

excuses mens give,shopping excuses,relationship tips ,शॉपिंग,पतियों के फिक्स बहाने

* “बैंक अकाउंट खाली है, कैसे शॉपिंग कराऊं?” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "ये और इनकी कड़की। हुह"।

* “मेरा क्रैडिट कार्ड ले जाओ, जो लेना है ले लो!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "लेकिन सामान कौन उठाएगा?"

* “ओह्हो, पहले बताना था न, आज तो मुझे एक दोस्त के यहां पार्टी पर जाना है!!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "पहले, एस्क्यूज़ मी, एक हफ्ते से रोज़ याद दिला रही हूं!"

excuses mens give,shopping excuses,relationship tips ,शॉपिंग,पतियों के फिक्स बहाने

* “मेरा थोड़ा सिर दर्द हो रहा है” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "सिरदर्द या फिर इंडिया का मैच देखने का बहाना है!"

* “इस महीने थोड़ा ज्यादा खर्चा हो गया है, अगले महीने चलेंगे!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "हां जैसे अगले महीने लॉटरी खुलने वाली है जनाब की!"

* “यार बाहर बहुत गर्मी है” इस बहाने पर पत्नी का जवाब "तो जाकर फ्रिज के अंदर बैठ जाओ, हुह!"

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com