हर पिता अपने बच्चे के लिए करता है ये 5 काम, शायद ही गौर किया होगा आपने

By: Ankur Fri, 28 Sept 2018 5:33:07

हर पिता अपने बच्चे के लिए करता है ये 5 काम, शायद ही गौर किया होगा आपने

जब भी घर में कोई नन्हा मेहमान आने वाला होता हैं तो चारों और खुशियाँ छा जाती हैं। घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी जितनी एक माँ को होती है, उतनी ही एक पिता को भी होती हैं। हांलाकि एक पिता अपने बच्चों को प्यार जताने में थोडा हिचकिचाता हैं, लेकिन बच्चे के घर में आ जाने से उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती हैं। जी हाँ, एक बच्चे के आ जाने से एक पिता की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती हैं और वह उनके लिए कई काम करता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन काम के बारे में जो हर पिता अपने बच्चों के लिए करता हैं।

* पत्नी को भी शिशु जितना प्यार देना

अधिकतर लविंग पिता अपनी पत्नी को खूब सारा प्यार देते है क्योंकि जैसा प्यार और इज्जत पापा अपी पत्नी को देगा, वैसा ही बच्चा अपनी मां को देगा। अक्सर पापा अपने बच्चे के इसी परवरिश देते है।

* शिशु से बेहद प्यार करना

लविंग पिता हमेशा अपने बच्चे को बिना किसी शर्त और निःस्वार्थ प्यार देता है, जो उनके चेहरे पर मौजूद खुशी से साफ झलक जाता है। पिता हमेशा अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए उसे हर वो खुशी देना चाहता है, जो उसे हमेशा खुश रखें।

father,father and child,work hardly,parenting tips ,बाप-बेटे का रिश्ता, रिलेशनशिप टिप्स, पेरेंटिंग टिप्स

* समय के साथ परिपक़्व हो जाना

पापा बनने के बाद मर्दों मानसिक व भावनात्मक मैचोरिटी खुद-व-खुद आ जाती है। वह पहले की तुलना में अधिक जिम्मेदार हो जाता है क्योंकि बच्चे हमेशा पिता के रूप में एक रोल-मॉडल ढूंढते है, जो उन्हें सही दिशा दिखा सकें।

* शिशु के साथ टाइम बिताना

जिम्मेदार पिता हमेशा अपने बच्चे को कम वक्त देगा लेकिन उसी कम वक्त में उसे अच्छा महसूस करवाना चाहेगा, ताकि यह छोटा सा दिया टाइम ही उसकी जिंदगी को यादगार बना सकें। पिता हमेशा अपने बच्चे के हर पल को स्पैशल बनाने की कोशिश करेगा।

* शिशु को अनुशासित करना

बच्चे को ज्यादा लाड-प्यार बिगाड़ भी देता है, उसे अनुशासित करने के लिए थोड़ी बहुत डांट-फटकार भी जरूरी है। इसलिए हमेशा बच्चे की गलती का अहसास करवाना जरूरी है, ताकि वह दोबारा से उस गलती को न करें और हमेशा हर किसी का आदर-सम्मान करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com