Friendship Day Special : इन तोहफों की मदद से कहे अपने दोस्त को दिल का बात...

By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 08:18:14

Friendship Day Special : इन तोहफों की मदद से कहे अपने दोस्त को दिल का बात...

'फ्रेंडशिप डे' का मौका हर दोस्त के लिए अहम होता हैं क्योंकि इस दिन वे अपने दोस्त को अपने दिल का हाल कई तरीकों के साथ बयां करते हैं। जिसमें से सबसे अच्छा तरीका होता हैं तोहफा। तोहफा देना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। लेकिन चिंता की बात तब हो जाती है जब तोफा समझ में नहीं आ रहा हो कि क्या दें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आएं हैं जो आपकी इस काम में मदद करेंगे कि किस तरह का तोहफा दिया जाए।

* गर्ल्स दे सकती हैं फीमेल फ्रेंड्स को ये गिफ्ट्स

लड़कियां अपनी बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे के मौके पर फ्रेंडशिप बैंड्स, कार्ड्स, म्यूजिकल कार्ड्स, कोई सुंदर सी ड्रेस आदि चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अगर मालूम है कि आपकी फ्रेंड को किसी चीज की नीड है तो वह चीज भी आप उसे गिफ्ट दे सकते हैं।

* गर्ल्स मेल फ्रेंड्स को दे सकती हैं ये गिफ्ट्स

गर्ल्स अपने मेल फ्रेंड को खुश और इंप्रेस करने के लिए गिफ्ट के रूप में ड्रेस, प्रिंटेड काफी कप, कार्ड्स, फोटो फ्रेम, ब्रेसलेट्स आदि दे सकतीं हैं।

creative gifts,gifts for friends,friendship day ,फ्रेंडशिप डे

* लड़के फीमेल फ्रेंड्स को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स

ये तो सभी को मालूम है कि लड़कियों को गुलाब का फूल बहुत पसंद होता है। ऐसे में लड़के अपनी फीमेल फ्रेंड को खुश करने के लिए उन्हें पीला गुलाब का फूल दे सकते हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन कोशिश करें कि लाल गुलाब की बजाए पीले गुलाब दें। इसके अलावा आप सॉफ्ट टॉयज या फिर चॉकलेट्स भी गिफ्ट के रुप में दे सकते हैं।

* लड़के अपने कूल डूड को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स

अगर आपके दोस्तो को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उन्हें अच्छी मैग्जीन या फिर कोई किताब गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोई गैजेट या उसके इंटरेस्ट वाली चीजें दे सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com