वैलेंटाइन डे के लिए खास 'हार्ट शेप पीज्जा' #Recipe

By: Kratika Fri, 26 Jan 2018 5:49:59

वैलेंटाइन डे के लिए खास 'हार्ट शेप पीज्जा' #Recipe

पिज्जा नाम सुनते ही खाने का मन कर आता है, और अगर ये बना हो हार्ट शेप का तो क्या कहने. तो देर किस बात की? आज ही जानें कैसे बनाएं वैलेंटाइन पिज्जा...

आवश्यक सामग्री


2 रेडीमेड पिज्जा बेस
2-4 चम्मच पिज्जा सॅास
2 बड़ा चम्मच मोज्जरेला चीज, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
1 शिमला मिर्च, छोटे टुकड़ों में कटी हुई
2 छोटे टमाटर, टुकड़ों में कटे हुए

विधि
- सबसे पहले ओवन को 232 डीग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट होने रखें.
- अब पिज्जा बेस को हार्ट शेप कटर से शेप्स में काट लें और तुरंत ही इन शेप्स को बेकिंग शीट पर रखते जाएं.
- सभी पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस लगाएं और साथ ही इन पर शिमला मिर्च, टमाटर और चीज डालें.
- तैयार बेस को प्री-हीटेड ओवन में 10 से 15 मिनट के लिए बेक करने रख दें.
- तय समय के बाद इसे बाहर निकालें और फटाफट सर्व करें.
- वैलेंटाइन पिज्जा तैयार है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com