झटपट तैयार होगी चटपटी 'मूंग दाल नमकीन', जानें तरीका #Recipe

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 11:03:11

झटपट तैयार होगी चटपटी 'मूंग दाल नमकीन', जानें तरीका #Recipe

नमकीन का स्वाद ऐसा होता हैं जो जुबान पर लग जाए तो खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता हैं। हमारे देश में कई तरह की नमकीन पाई जाती हैं। इन्हीं में से एक हैं 'मूंग दाल नमकीन' जो आने चटपटे स्वाद की वजह से बच्चे हो या बड़े सभी पसंद आती हैं। आज हम आपके लिए चटपटी 'मूंग दाल नमकीन' बनाने की Recipe लेकर आए हैं ताकि आप आसानी से इसे घर पर ही बना सकें। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- मूंग दाल 01 कप (बिना छिलके वाली)
- चाट मसाला (स्वादानुसार)
- तेल (तलने के लिए)
- नमक (स्वादानुसार)

moong dal namkeen recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मूंग दाल नमकीन रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले मूंग की दाल को अच्छी तरह से 2-3 बार धो लें।
- इसके बाद एक बर्तन में दाल लेकर उसमें दाल भीगने भर का पानी और सोडा डाल कर रात भर के लिए भिगा दें।
- भीगी हुई दाल को एक बार फिर अच्छे से धो लें और उसका सारा पानी निकाल दें।
- इसके बाद पंखे के नीचे एक सूती कपड़ा बिछाकर दाल को फैला दें और एक घंटे तक सूखने दें।
- दाल सूखने के बाद कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें।
- तेल गरम होने पर एक बड़ी स्टील की छलनी लेकर उसमें थोड़ी सी दाल लें और छलनी को तेल में रख कर उसे चम्मच की मदद से चलाते रहें।
- जब दाल गोल्डेन कलर की हो जाए, छलनी को तेल से बाहर निकाल लें और दाल को टिश्यू पेपर पर पलट दें।
- इसी तरह से सारी दाल तल लें।
- अब आपकी मूंग दाल की नमकीन तैयार है और बस इसमें स्वादानुसार नमक और चाट मसाला डालकर मिक्स कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com