डिनर में ट्राई करें 'मेथी पनीर', स्वाद और सेहत का बेहतरीन तालमेल #Recipe

By: Ankur Sun, 09 Feb 2020 12:03:09

डिनर में ट्राई करें 'मेथी पनीर', स्वाद और सेहत का बेहतरीन तालमेल #Recipe

आज संडे हैं और घरों में इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए भोजन में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लेकिन स्वाद के साथ सेहत भी बहुत जरूरी हैं। इसलिए भोजन में ऐसे व्यंजन जरूरी शामिल करें जो स्वाद के साथ सेहत भी दे। आज हम आपके लिए 'मेथी पनीर' की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद और सेहत का बेहतरीन तालमेल देती है। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- डेढ़ किलो दूध
- तीन टेबलस्पून घी
- 250 ग्राम मेथी के पत्ते
- दो टमाटर
- आधी टीस्पून पिसी लाल मिर्च
- एक टेबलस्पून धनिया पाउडर
- एक टीस्पून गर्म मसाला
- तलने के लिए सरसों का तेल

methi paneer recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मेथी पनीर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- दूध का पनीर बना लें। पनीर के पानी को भी रख लें।
- पनीर के मोटे टुकड़े काट लें।
- मेथी की सख्त डंडियां निकालकर पत्तियों को अच्छी तरह धोकर एक कप पानी के साथ उबाल लें। ठंडा होने पर उसका पानी निकालकर बारीक पीस लें।
- पनीर के टुकड़ों को तेल में तलकर पनीर के पानी में डाल दें।
- एक बर्तन में घी गर्म करें, उसमें मेथी पत्तों का पेस्ट डालकर भूनें। जब वह थोड़ा गहरे रंग की हो जाएं और बर्तन छोड़ने लगे, तब उसमें टमाटर डालकर भूनें और उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनिया मिलाएं।
- जब लगे कि मेथी और सभी मसाले भून गए हैं तो उसमें पानी सहित पनीर मिलाएं और थोड़ी देर पकाएं। जब रसा थोड़ा गाढ़ा रह जाए तब उसमें गर्म मासाल मिलाकर आंच से उतार लें।
- मेथी पनीर तैयार है। इसे गर्मागर्म ही सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com