लॉकडाउन रेसिपी : 'केसर-पिस्ता आइसक्रीम' से बनाए सभी का दिन

By: Ankur Thu, 21 May 2020 1:44:27

लॉकडाउन रेसिपी : 'केसर-पिस्ता आइसक्रीम' से बनाए सभी का दिन

हर कोई चाहता हैं कि उसके दिन की शुरुआत और अंत अच्छे से हो, खासतौर से इस लॉकडाउन के माहौल में। दिन को अच्छा बनाने में आप अच्छे खानपान की मदद भी ले सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'केसर-पिस्ता आइसक्रीम' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सभी को पसंद आएगी और सभी का दिन बनाएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

कंडेस्ड मिल्क - 1 कप
दूध - आधा कप
फ्रेश मलाई - 1 बड़ा टीस्पून
केसर - आधा टीस्पून
पिस्ता - 1 टीस्पून बारीक कटा
बादाम - 1 टीस्पून बारीक कटा

kesar pista ice cream recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,केसर पिस्ता आइसक्रीम रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

गर्निशिंग के लिए

केसर - आधा टीस्पूनपिस्ता - आधा टीस्पून बारीक कटा

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क को अच्छी तरह से फेंटकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। धीमी आंच पर एक पैन में दूध उबलने के लिए रखें और इसमें केसर, बादाम और पिस्ता डाल दें। जब केसर दूघ में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और दूध का कलर भी बदल जाए, तब गैस को बंद कर दे और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब केसर वाले दूध को क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क के पेस्ट में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार मिक्सचर को कुल्फी के सांचे में डालें और ढक्कन लगाकर इसे सेट होने के लिए फ्रीजर में रख दें। अगर आपके पास कुल्फी का सांचा नहीं है, तो आप इसे किसी कटोरी या फिर छोटी गिलास में भी डालकर फ्रीजर में रख सकते हैं। जब यह सेट हो जाए, तब इसे सांचे से निकालें और पिस्ता व केसर से गार्निश करके ठंडी-ठंडी सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com