तिलचौथ व्रत के फलाहार में बनाए 'फलाहारी डोसा', मिनटों में होगा तैयार #Recipe

By: Ankur Mon, 13 Jan 2020 11:40:41

तिलचौथ व्रत के फलाहार में बनाए 'फलाहारी डोसा', मिनटों में होगा तैयार #Recipe

आज तिलचौथ हैं जिसमें श्रीगणेश की पूजा की जाती हैं और व्रत-उपवास किया जाता हैं। इस दिन तिल खाने का बड़ा महत्व माना जाता हैं। लेकिन इसी के साथ ही फलाहार में भी कई अन्य चीजें भी बनाई जाती है। आज हम आपके लिए 'फलाहारी डोसा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में तैयार हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 100 ग्राम राजगिरा आटा
- 200 ग्राम साबूदाना
- 50 ग्राम दही
- आलू उबले 500 ग्राम
- सेंधा व नमक घी (आवश्यकतानुसार)
- काली मिर्च चुटकीभर
- कटा हरा धनिया
- हरी मिर्च
- नींबू रस

बनाने की विधि

- साबूदाने को रात में गला दें। सुबह दही डालकर मिक्सर में पीसें। राजगिरे का आटा भी इसमें मिलाए। नमक डालकर डोसे का घोल तैयार करें।
- आलू को छिलकर मैश करें। कड़ाही में घी गर्म करें, जीरा चटकाएं व नमक-मिर्च डालकर मिश्रण तैयार करें। ऊपर से नींबू का रस डालकर हरा धनिया बुरकें।
- अब तवे को गरम करें। घी लगाकर मिश्रण (घोल) से डोसे बनाएं और कुरकुरे सेकें। इन्हीं पर आलू का मिश्रण रखें और लपेटकर राजगिरा आटा और साबूदाने का फलाहारी हेल्द‍ी डोसा सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com