Recipe : बनाये कुरकुरे आलू के SNACKS सिर्फ 5 मिनट में

By: Kratika Maheshwari Fri, 08 Sept 2017 4:47:15

Recipe : बनाये कुरकुरे आलू के SNACKS सिर्फ 5 मिनट में

हर नारी में कई ऐसे गुण होते है जो हर पुरुषों में नहीं होते है उसमें से एक है खाना बनाना।आज हम बात कर रहे है कुरकुरे आलू के स्नैक बनाने की ,जो बहुत ही कम समय में बना सकते है। इसके लिए निम्न चरण अपनाने पड़ेंगे:-

इसके लिए आवश्यक सामग्री

• दो उबले बड़े आलू।

• एक चौथाई चम्मच जीरा पाउडर।

• एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर।

• चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर।

• एक चौथाई चम्मच नमक या स्वादानुसार।

• एक कटोरी पोहा।

बनाने की विधि

#सबसे पहले हम आलुओं को छीलकर मैश कर लेंगे ।

#अब हम पोहे को मिक्सर के जार में डाल कर अच्छे से पीस लेते हैं और इसका पाउडर बना लेते हैं

#अब हम मैश किए हुए आलू में नमक मिर्च जीरा पाउडर और काली मिर्च मिला लेते हैं।

#अब हम इसमें पोहे का जो पाउडर हमने बनाया है वह मिक्स कर लेंगे और अच्छे से मिला लेंगे ध्यान रखिए हमें इस मिक्सर को थोड़ा टाइट ही बनाना है इसको मनचाहे आकार देखकर आप स्नैक्स बना सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com