रेसिपी : राजस्थान का पसंदीदा व्यंजन मालपुआ

By: Megha Fri, 18 Aug 2017 11:01:44

रेसिपी : राजस्थान का पसंदीदा व्यंजन मालपुआ

मालपुआ राजस्थान का सबसे पसंदीदा व्यंजन है जो सभी को बहुत ही पसंद आता है। खोया और मैदा की छोटी - छोटी पूरी के आकार की तरह बनने वाले इन मालपुओं को तरह-तरह के फेल्वर वाली चाशनी में डूबोया जाता है। नरम और टेस्टी होने के कारण यह बड़ों से लेकर बच्चों तक के बीच बहुत पसंदीदा मिठाई है। आज हम आपको मालपुआ बनाने की विधि के बारे में बताएंगे.....

सामग्री :

मैदा – 1 कप
मावा या खोया – 1 / 2 कप
बेकिंग सोडा – 1 पिंच
चीनी – 1 / 2 कप
सोंफ पाउडर – 1 / 2 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 / 2 टी स्पून
दही – 3 टेबल स्पून
तेल – आवश्यकतानुसार

विधि:

सबसे पहले मालपुआ बनाने के लिए एक बाउल में मैदा, इलायची पाउडर, सोंफ का पाउडर डालकर मिला दीजिए। फिर इसमें खोया और दही डालकर मिला दीजिए। फिर इसमें थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर गुढलियां खतम होने तक अच्छे से फैट लीजिए. गाढ़ा, चिकना घोल तैयार कर लीजिए।

चाशनी बनाने के लिए कढ़ाई में चीनी और 1 / 4 कप पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दीजिए। अब एक तार की चाशनी बनने के बाद 1 / 4 टी स्पून डालकर मिला दीजिए और गैस बंद कर दीजिए।

अब कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गरम करने के लिए रखिए। और मैदे के मिश्रण में बेकिंग सोडा डालकर मिला दीजिए. और चम्मच में मैदे के घोल को भरकर कढ़ाई में गोल पूरी के आकार में फैलाएं,और धीमी आंच पर दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक तलकर निकालकर चाशनी में डाल दीजिए और बाकि सारे घोल से भी इसी तरह से मालपुआ बनाकर चाशनी में डाल दीजिए।

अब आपका स्वादिस्ट मालपुआ बनकर तैयार है। गरमा- गरम मालपुए को सर्विंग प्लेट में निकालकर सर्व कीजिए और खाइए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com