बारिश के मौसम में करता है चटपटा खाने का मन तो घर पर बनाये 'आलू मटर टिक्की' #Recipe

By: Megha Thu, 02 Aug 2018 12:36:37

बारिश के मौसम में करता है चटपटा खाने का मन तो घर पर बनाये  'आलू मटर टिक्की' #Recipe

बारिश के मौसम में चटपटा खाने का बहुत मन करता है, साथ ही सावन का मौसम चल रहा है जिसमे सभी त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और घर में मेहमानों का आना जाना भी लगा रहेगा। ऐसे में उनको को खुश करने के लिए कुछ नया बनाने की जरूरत है। इसलिए आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में जो स्वाद में चटपटी भी है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है तो आइये जानते है इस बारे में......

सामग्री:
आलू- 4 (उबले हुए)
हरा धनिया- 2 टीस्पून (बारिक कटा हुई)
हरी मिर्च- 1 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार
उबले हुए मटर- 1/2 कप (नमक व शक्कर के पानी में उबले हुए)
तेल- सेंकने के लिए
हरी चटनी- सर्व करने के लिए
कैचअप- सर्व करने के लिए

aloo matar tikki recipe,recipe,sawan recipe,savan 2018 ,आलू मटर टिक्की रेसिपी,सावन 2018

विधि:
-सबसे पहले एक बाउल में 4 उबले हुए आलू और 2 टीस्पून हरा धनिया को मिक्स करके अच्ची तरह मैश कर लें।
-इसके बाद इसमें 1 टीस्पून हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक मिक्स करें और दोबारा अच्छी तरह मैश कर लें।
- इस मिश्रण में से थोड़ा-सा मिक्चर लेकर छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं। अब इसे हल्के हाथ से दबाकर टिक्की की शेप दें।
- अब इस टिक्की में जरूरतअनुसार मटर डालकर दोबारा बॉल बना लें। इसके बाद इसे हल्के हाथ से दबाकर टिक्की की शेप दें।
- इसी तरह पूरे मिश्रण की टिक्की बनाकर साइड पर रख लें।
- अब एक पैन में हल्का-सा तेल डालें और इन टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों तरफ से फ्राई करें।
-फ्राई करने के बाद इसे निकालकर अब्सॉर्बेंट पेपर पर रख दें।
- आपकी आलू मटर टिक्की बनकर तैयार हैं। अब आप इस गर्मा-गर्म टिक्की को हरी चटनी या कैचअप के साथ सर्व करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com