पान की ख़ास रीफ्रेशिंग ड्रिंक 'पान शॉट्स' #Recipe

By: Kratika Maheshwari Mon, 12 Feb 2018 4:34:53

पान की ख़ास रीफ्रेशिंग ड्रिंक 'पान शॉट्स' #Recipe

इस वैलेंटाइन अपनी डेट पर अपने पार्टनर के लिए बनाए पान की ख़ास रीफ्रेशिंग ड्रिंक पान शॉट्स

*सामग्री

आइस क्यूब्स
पान का मसाला- 2-3 बड़े चम्मच
पान के पत्ते- 3-4
सौंफ- एक बड़ा चम्मच
गुलकंद- 4 बड़े चम्मच
दूध- एक गिलास ठंडा

*बनाने की विधि


पान के छोटे-छोटे टुकड़े करके जार में डालें। इसके बाद सौंफ, पान का मसाला (टूटी-फ्रूटी, सौंफ आदि का मिश्रण), आइस क्यूब्स, ठंडा दूध (वेनिला आइसक्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं) डालकर मिक्सी में चलाएं। इसके बाद पान के मिश्रण को शॉट गिलास में डालकर ठंडा-ठंडा परोसें। पान शॉट में चेरी, या टूटी-फ्रूटी से गार्निशिंग करके सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com