मेहमानाें के लिए खास ड्रिंक बनाना चाहते है तो बनाए 'Orange Iced Tea' #Recipe
By: Kratika Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 5:27:49
अगर अाप कुछ खास तरह की ड्रिंक सर्च कर रहे हैं, जिसे अाप मेहमानाें के अाने पर उन्हें सर्व कर सकें, ताे अाप Orange Iced Tea बनाना सीख सकते हैं। यह बेहद अासान और जल्दी बन सकती हैं। अाईए जानते हैं इसे बनाने की विधिः-
सामग्रीः-
पानी - 440 मिलीलीटर
टी बैगस - 6
संतरे के छिलके - 35 ग्राम
संतरे का जूस - 180 मिलीलीटर
चीनी - 60 ग्राम
पानी - 500 मिलीलीटर
बर्फ - जरूरत अनुसार
ऑरेंज स्लाइस - 2
विधिः-
*मध्यम अांच पर एक पैन में 440 मिलीलीटर पानी, 6 टी बैगस, 35 ग्राम संतरे के छिलके डालकर उबाल लें।
* इस मिश्रण काे एक जग में डालकर इसमें 180 मिलीलीटर संतरे का रस, 60 ग्राम चीनी, 500 मिलीलीटर पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
* एक गिलास में बर्फ डालें। फिर इसमें 2 ऑरेंज स्लाइस और तैयार मिश्रण काे मिलाएं।
* इसके बाद इसे ऑरेंज स्लाइस के साथ गार्निश करें।
*अापकी ड्रिंक तैयार है। इसे सर्व करें।