Diwali 2019: दिवाली पर बनाए शक्कर पारे, पाएंगे बेहतरीन स्वाद #Recipe

By: Kratika Tue, 22 Oct 2019 4:55:42

Diwali 2019: दिवाली पर बनाए शक्कर पारे, पाएंगे बेहतरीन स्वाद #Recipe

आज हम आपके लिए शक्कर पारा/खुरमा रेसिपी (Khurma Recipe) लाए हैं। लोग अक्‍सर इन्हें मीठे शक्कर पारे भी कहते है। तो फिर सोच क्‍या रहे हैं, झटपट खुरमा बनाने की विधि ट्राई करके देखें। हमें यकीन है कि शक्कर पारा/खुरमा रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

आवश्यक सामग्री :

- मैदा 2 कप,
- रिफाइंड ऑयल 1/2 कप (मैदा गूंथने के लिये),
- शक्‍कर 1 कप,
- रिफाइंड ऑयल तलने के लिये।

बनाने की विधि

- शक्कर पारा/खुरमा रेसिपी इन हिंदी के लिए सबसे पहले मैदा को छान लें। अब मैदा में रिफाइंड ऑयल डालें और मिक्‍स कर लें। इसके बाद पानी की मदद से थोड़ा सख्‍त आटा गूंथ लें।

- गुथे हुए आटा को 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें, जिससे वो अच्‍छी तरह से सेट हो जाए।

- 20 मिनट बाद गुथे हुये आटे की दो लोई बना लें। एक लोई को हाथ में लेकर गोल करें और पूरी के दोगुने साइज में बेल लें।

- अब एक चाकू लें और पूरी को मनचाहे शेप में काट लें। पर काटते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि पीस ज्‍यादा बड़े न हों, नहीं तो शकरपारे टेस्‍टी नहीं होंगे।

- इसके बाद कढ़ाई में घी डालकर गरम करें। गी गरम होने पर आंच मीडियम कर दें और कढाई में जितने शकरपारे आ जाएं डाल दें। इन्‍हें अच्‍छी तरह से तल लें। फिर इन्‍हें एक बर्तन में निकाल कर रख लें।

- इसी तरह बचे हुए सारे शकरपारे तल लें। फिर दूसरी लोई को भी पहले की तरह ही बल कर काटें और उसे भी अच्‍छी तरह से तल लें।

- अब हम चाशनी बनाएंगे। इसके लिए एक पैन में आधा कप पानी और शक्‍कर लें और उसे गैस पर मीडियम आंच में पकाएं।

- जब चाशनी तैयार हो जाए, उसमें तले हुए शकरपारे डाल दें और चलाते हुए पकाएं। जब शकरपारे चाशनी को आधे से ज्‍यादा सोख लें, गैस बंद करें।

- लीजिए, मीठे खुरमा तैयार हैं। ठंडा होने पर इन्‍हें अलग-अलग कर लें और एअर टाइट बॉक्‍स में भर कर रख लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com