Holi 2018 : रंग बिरंगी होली पर मेहमानों के लिए बनाए 'कांजी वड़ा' #Recipe

By: Kratika Mon, 19 Feb 2018 6:55:20

Holi 2018 : रंग बिरंगी होली पर मेहमानों के लिए बनाए 'कांजी वड़ा' #Recipe

आज हम आपके लिए कांजी वड़ा रेसिपी लाए हैं। क्‍योंकि अक्‍सर त्यौहारों/पार्टियों में लगातार लज़ीज़ पकवान खा-खा कर मन ऊब जाता है। ऐसे में अगर आपको कांजी वड़ा मिल जाए, तो न सिर्फ आपके मुंह का स्वाद बदल जाएगा, वरन आपका हाजमा भी अच्छा हो जाएगा। कांजी वड़ा एक राजस्थानी रेसिपी है, जो मुख्य रूप से त्यौहारों पर बनाया जाता है। तो फिर देर किस बात की, आप भी कांजी वड़ा बनाने की विधि ट्राई करें।

सामग्री

कांजी के लिए

2 लीटर पानी
¼ छोटी चम्मच से कम हींग
½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 बड़े चम्मच पीली सरसों (पिसी हुई)
1 छोटा चम्मच काला नमक
1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
स्वादानुसार नमक


बड़े बनाने के लिये

1 कप मूंग की दाल
2 चुटकी हींग
स्वादानुसार नमक
तलने के लिए तेल

विधि

कांजी बनाने के लिये

*पानी को किसी कांच या प्लास्टिक के बर्तन में भर दीजिए, पानी में हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,पीली सरसों का पाउडर, सरसों का तेल ओर काला नमक और नमक डाल कर मिला दीजिये. बर्तन को किसी साफ़ कपडे से बंद दीजिये और 3 दिनों के लिए ऐसे ही रख दीजिये फर्मेंटेशन के लिए रोज एक बार खोल के सूखे चम्मच से चला दीजिये और फिर दोबारा वैसे ही बंद कर दीजिये.

*तीन दिन के बाद उसमे से खट्टी खुशबू आने लगेगी.

बड़े बनाने के लिये
*दाल को धोकर 2-3 घंटे के लिए भीगा दीजिये.

*भीगने के बाद दाल का पानी फेक के दाल को मिक्सी में डाल के दरदरा पीस लीजिये.

*दाल को किसी बर्तन में निकालिए और हाथो से फेटिये. जब तक दाल मुलायम और हलकी न हो. थोड़ी दाल लेकर किसी पानी से भरे बर्तन में डाल के देखिये अगर दाल तैर के ऊपर आ जाये तो दाल वडे बनाने के लिए तैयार है नहीं तो थोडा और फेट लीजिये.

*कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, और हाथ से छोटे छोटे नीबू के आकार के 8-10 बड़े तेल में डाल दीजिये इन्हे पलट पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तल कर किसी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये. इसी तरह से सारे बड़े तल कर तैयार कर लीजिये.

*बड़ो को कांजी के पानी में डाल के 1-2 घटे के लिए रखिये.

*परोसने के लिए एक कांच के गिलास में 4-5 वड़े डाल कर कांजी भर दीजिये, और ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दीजिये. ठंडा होने के बाद स्वादिष्ट कांजी वड़ा परोसिये और खाइए.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com