Ganesh Chaturthi 2018 : इस गणेश चतुर्थी स्वादिष्ट 'रवा शीरा' से लगाये गणपति को भोग #Recipe

By: Ankur Fri, 07 Sept 2018 3:51:57

Ganesh Chaturthi 2018 : इस गणेश चतुर्थी स्वादिष्ट 'रवा शीरा' से लगाये गणपति को भोग #Recipe

गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्ष और उल्लास का हैं, जिसमें भक्तों के जोश को आसानी से देखा जा सकता हैं। इस दिन सभी भक्त झूमकर नाचते-गाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए स्वादिष्ट रवा शीरा बनाने की ऐसी Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपको मुंह मीठा होने के साथ-साथ, शरीर में ऊर्जा का संचार भी होता हैं। तो आइये जानते हैं स्वादिष्ट रवा शीरा बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 5 टेबल-स्पून सूजी
- 5 टेबल-स्पून दूध
- 6 टेबल-स्पून शक्कर
- 3 टेबल-स्पून घी
- 1/2 कप बारीक कटा हुआ पका हुआ केला
- 1/4 टी-स्पून इलायची पाउडर

hunger struck,rava sheera recipe,recipe,ganesh chaturthi 2018 ,रवा शीरा,रवा शीरा रेसिपी,रेसिपी

* बनाने की विधि :

- एक गहरे माईक्रोवेव सुरक्षित बाउल में दूध, शक्कर और 2 कप पानी को डालकर अच्छी तरह मिला लें और माईक्रोवेव पर 5 मिनट तक उच्च पर, हर 2 मिनट, 30 सेकन्ड में हिलाते हुए पका लें।
- एक दुसरे गहरे माईक्रोवेव सुरक्षित बाउल में घी डालकर, माईक्रोवेव पर उच्च पर 15 सेकन्ड तक गरम कर लें।
- सूजी डालकर अच्छी तरह मिला ले और माईक्रोवेव पर उच्च पर, 3 मिनट के लिए, हर एक मिनट में हिलाते हुए पका लें।
- दूध-पानी का मिश्रण और केला डालकर अच्छी तरह मिला लें और माईक्रोवेव पर ५मिनट के लिए उच्च पर, हर 1 मिनट 30 सेकन्ड में हिलाते हुए पका लें।
- इलायवी पाडउर डालकर अच्छी तरह मिला ले। तुरंत परोसें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com