Ganesh Chaturthi 2018 : गणपति जी के पसंदीदा मोतीचूर लड्डू, अपने हाथों से बनाए इस तरह #Recipe

By: Ankur Fri, 07 Sept 2018 3:55:11

Ganesh Chaturthi 2018 : गणपति जी के पसंदीदा मोतीचूर लड्डू, अपने हाथों से बनाए इस तरह #Recipe

गणेश चतुर्थी का पर्व हिन्दू धर्म में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन से लेकर अगले 10 दिन तक श्रीगणेश को विभिन्न व्यंजनों का भोग चढ़ाया जाता हैं। जिसमें गणपतिजी का पसंदीदा मोतीचूर लड्डू आता हैं। लेकिन इसे अगर अपने हाथों से बनाकर चढ़ाया जाए तो इसका महत्व और बढ़ जाता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं मोतीचूर लड्डू बनाने की Recipe बनाने के बारे में। तो आइये जानते हैं।

* आवश्यक सामग्री :

- बेसन 60 ग्राम
- केसर इच्छानुसार कुछ लड़ियाँ
- चीनी 3/4 कप
- दूध 2 छोटे चम्मच
- तेल आवश्यकतानुसार
- पिस्ते लम्बा कटा हुआ/ लम्बी कटी हुई/ लम्बे कटे हुए 5-6

hunger struck,motichur ladoo recipe,recipe,ganesh chaturthi 2018 ,मोतीचूर लड्डू,गणेश चतुर्थी,मोतीचूर लड्डू रेसिपी

* बनाने की विधि :

- बेसन को आधे कप और एक बड़े चम्मच पानी के साथ एक बड़े से बाउल में डालकर अच्छी तरह फेंटें ताकि बिना गुठली का एक चिकना घोल बन जाए। इस मिश्रण को छलनी से छानकर एक दूसरे बाउल में डालें।
- एक गहरे नॉन स्टिक पैन में चीनी और आधे कप पानी को, लगातार चलाते हुए, पकाएँ जब तक चीनी पूरी तरह घुल जाए। दूध डालें और जब मैल ऊपर तैरने लगे उसे निकालकर फेंकें। फिर मिश्रण को पकाएँ जब तक एक तार की चाशनी बन जाए।
- एक कढ़ाई में आवश्यकतानुसर तेल मध्यम आँच पर गरम करें। घोल में छोटे-छोटे छेंद वाला झारा डुबोकर, अधिक घोल झटक दें, फिर उसे कढ़ाई के किनारे पर हल्का थपथपाएँ ताकि तेल में छोटे-छोटे बूँदी गीरे। एक दूसरे झारा से यह बूँदी एकत्र करें और तेल में से निकालकर चाशनी में डालें।
- इसी तरह पूरा घोल खतम होने तक बूँदी बना लें। बूँदी चाशनी में एक घन्टे तक सोखने दें ताकि वे नरम हो जाए। अधिक चाशनी निचोड़ कर बूँदी के नींबु के आकार के लड्डू बना लें। पिस्ते से सजाकर परोसें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com