खाने में टेस्टी और सेहत के लिए काफी हैल्दी 'फ्रोजन योगर्ट फ्रूट्स बाइट' #Recipe

By: Kratika Fri, 13 Apr 2018 4:40:44

खाने में टेस्टी और सेहत के लिए काफी हैल्दी 'फ्रोजन योगर्ट फ्रूट्स बाइट' #Recipe

अगर आपका कुछ ठंडा खाने का मन है तो आप घर पर ही ठंडी-ठंडी फ्रोजन योगर्ट फ्रूट्स बाइट (Fro Yo Fruit Bites) बना कर खा सकते हैं। यह खाने में बहुत टेस्टी और सेहत के लिए काफी हैल्दी होने के साथ बनाने में भी बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।

सामग्रीः-

दही- 380 ग्राम
दूध- 60 मि.ली.
वनीला एक्सट्रेक्ट- 1/2 टीस्पून
शहद- 2 टीस्पून
ब्लू बेरी
रास्पबेरी
स्ट्रॉबेरी

विधिः-

* सबसे पहले बाऊल में 380 ग्राम दही, 60 मि.ली. दूध, 1/2 टीस्पून वनीला एक्सट्रेक्ट, 2 टीस्पून शहद डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं।

*अब बर्फ ट्रे के सभी खानों में फलों को टिकाएं।

* फिर तैयार किए हुए दही मिश्रण को सभी खानों में डाल कर 5 घंटों के लिए फ्रीज में रखें। ताकि जमकर ठोस हो जाएं।

* Fro Yo Fruit Bites बन कर तैयार हैं। अब इसे बर्फ ट्रे से निकाल कर सर्व करें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com