सर्दियों में भी खिलखिलाता रहेगा आपका बगीचा, इन टिप्स की मदद से करे इसकी खास देखभाल

By: Ankur Sat, 02 Feb 2019 7:12:44

सर्दियों में भी खिलखिलाता रहेगा आपका बगीचा, इन टिप्स की मदद से करे इसकी खास देखभाल

सर्दियों के मौसम में जिस तरह इंसान ठन्डे पानी से कंपकपाता हैं, उसी तरह पौधे भी ठन्डे पानी से दूर रहना पसंद करते हैं और गर्मियों की तुलना में पौधों को पानी कि आवश्यकता भी कम होती है। जी हाँ, सर्दियों के दिनों में गिरते तापमान में पौधों की देखभाल से जुड़ी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है, अन्यथा आपकी एक गलती आपके बगीचे के सभी पौधों को मुरझा सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से सर्दियों के दिनों में भी आपका बगीचा खिलखिलाता रहेगा।

* कुछ पौधे भयंकर सर्दियों में मुरझा जाते है, जबकि बाकी के सही रहते है। ऐसे पौधों को अलग कर लें और ज्यादा सर्दी होने पर उन्हे शेड में रख लें, पानी कम मात्रा में दें। अगर आप घर में गार्डन बनाते है तो पौधों की देखभाल के बारे अच्छी तरह जान लें ताकि खूबसूरत बगीचा हमेशा आपके घर में बहार लाएं।

* सर्दियों में भारी तापमान गिरने की वजह से पौधे मर जाते हैं। ऐसे में आप छोटे पौधों को कमरे या बैठक में रखें। अगर पौधे ज्यादा बड़े है तो उसे बालकनी में भी रख सकते हैं और समय- समय पर उन्हें धूप देते रहे जिससे वह हमेशा खिले-खिले रहेंगे।

garden care tips ,गार्डनिंग टिप्स, बगीचे कि देखभाल, पौधों कि देखभाल

* सर्दियों के दिनों में रात के समय ठंडी हवाएं चलने पर पौधे को किसी बड़ी पॉलीथीन से ढांक दें। आप चाहें तो कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस तरह से पौधा सुरक्षित रहेगा।

* अपने घर में पौधे को गमले में लगाएं ताकि आप उसे उठाकर घर में रख सकें। आप चाहें तो घर के अंदर भी इनडोर गार्डनिंग कर सकते है। इस तरह से पौधे को जलने या खराब होने से आसानी से बचाया जा सकता है। अगर पौधे को धूप की आवश्यकता है तो उसे धूप दिखा दें वरना छांव में ही रखा रहने दें।

* पानी ज्यादा मात्रा में न दें। सर्दियों के मौसम में पौधों को एक बार पानी देना ही ठीक रहता है। ज्यादा पानी डालने की वजह से पौधे सड़-गल जाते हैं।

* सर्दियों के आने से पहले गमलों में ठंड के मौसम वाले पौधे लगाएं। जैसे - गेंदा, कैलेंडुला, लिली आदि। समय - समय पर पौधों को ट्रिम करवाएं। पाला या बर्फबारी के दौरान गमलों वाले पौधों को कमरों में रख लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com