ड्राइंग रूम को सजाये ऐसे की हर मेहमान करे वाह-वाह!

By: Kratika Fri, 15 Sept 2017 5:10:51

ड्राइंग रूम को सजाये ऐसे की हर मेहमान करे वाह-वाह!

हर कोई चाहता है कि उसका घर खुबसूरत और अच्छा दिखे, खासकर कर कि ड्राइंग रूम जिसमें कि आने वाले सभी मेहमानों को बिठाया जाये और सभी के द्वारा उस रूम के सजावट कि बड़ाई की जाये. ड्राइंग रूम की साज - सज्जा में कुशन का बहुत बड़ा रोल होता हैं. आइये जानते हैं किस तरह कुशन आपके ड्राइंग रूम को चार चाँद लगाने में सहायक हैं.

cushion covers,cushion size,choosing appropriate cushion,household tips,home decor

# कलर : आपके कुशन आपके सोफे के कवर के समान रंग के ना होकर, आपके कमरे के दीवारों से प्रभावित होने चाहिए. जिनसे कि मन और आँखों को सूकून प्राप्त हों.

# डिजाईन : आप आपके कुशन कि डिजाईन से भी अपने ड्राइंग रूम का लुक ला सकते हैं. ये डिजाईन कई तरह की हप सकती है, जैसे हार्ट शेप, स्क्वायर शेप आदि.

# प्रिंटेड : आप प्रिंटेड कुशन को भी उपयोग में ले सकते हैं, जो भी प्रिंट आप चाहे उन पर बनवाए और उन्हें लगाये जो कि अपनी अलग ही छठा बिखेरता हैं.

# मनोरंजक : बच्चों के ऐसी चीजें पसंद आती है, जो कि उनके खेलने का साधन बन सके, तो आप ऐसे कुशन का चयन कर सकते हैं, जिसमें कि कई जानवर या फलों की फोटो हो, या जो भी बच्चों को पसंद हो.

# मेटेरिअल : कुशन अपने कपड़ों के हिसाब से भी पसंद किये जा सकते हैं, उनका मेटेरिअल ऊनी, रेशमिन, कॉटन, कशिदेदार या जो भी आपको पसंद आये उस पर हो सकती हैं.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com