बेकार पड़े प्लास्टिक कप का इस तरह करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान और काम बनेगा आसान
By: Ankur Wed, 26 June 2019 5:30:13
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक कप को एक समय के बाद फेंक देते है और उनकी जगह नए कप ले आते हैं। लेकिन यह प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक होता हैं। ऐसे में इन प्लास्टिक कपों को फेंकने की बजाय कुछ और काम में लिया जा सकता हैं। जिससे आपकी जरूरत भी पूरी हो जाएगी और प्लास्टिक प्रदूषण होने से भी बच जाएगा। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से प्लास्टिक कप का सही उपयोग किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
बीज बोएं
अगर आपको होम गार्डनिंग का शौक है तो इन छोटे-छोटे कपों या बाल्टियों में मिट्टी भरकर उनमें धनिया, पुदिना आदि के बीज बो दें। इससे उनमें आपके इस्तेमाल भर की चीजें उग आएगी। बस आपको इनका ख्याल रखना होगा।
पेपरवेट बनाएं
आप मार्केट से मंहगे पेपरवेट लेकर आते हैं, इससे अच्छा है कि घर में इन प्लास्टिक के हैवी कप को ही पेपरवेट बना लें। इससे आपके पैसे बचेगे और सामान का इस्तेमाल भी हो जाएगा।
टूथब्रश होल्डर
जिन कपों में दही आता है उन्हें यूं ही न फेंक दें। आप उन्हें अच्छी तरह धुलकर बाथरूम में टांग सकती हैं और उनमें ब्रश रख सकती हैं। जब ये पुराने हो जाएं तो नए कपों को लगा दें। अपनी मर्जी के हिसाब से इन पर कई तरीके की डिजाइन भी बनाई जा सकती हैं।
खुले पैसे रखने के लिए
कई बार आप ड्रॉर में टूटे सिक्कों को ऐसे ही डाल देते हैं जिससे बाद में उन्हें ढूंढने में समस्या होती है। ऐसे में दो से चार कप रख लें और उनमें अलग-अलग सिक्के डालें। इससे आपको पता रहेगा कि किस कप में कौन से सिक्के रखें और जरूरत पड़ने पर बिना समय बर्बाद किए आप फटाक से ढूंढ लेंगे।
कलर पेलेट्ट
अगर आप पेंटर हैं और आपको कई शेड बनाने पड़ते हैं तो आप इन कप्स में ही रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये रंगों को सोखते नहीं हैं और सस्ते भी पड़ते हैं।