इन 4 तरीकों की मदद से दे अपने मिनी बेडरूम को परफेक्ट लुक, जानें और आजमाकर देखें
By: Ankur Fri, 31 May 2019 4:47:04
हर किसी की चाहत होती है कि उनका बेडरूम खूबसूरत और बड़ा हो और इसके लिए वे अपने कमरे की अच्छे से सजावट करते हैं। पहले के समय में कम कीमत में ज्यादा ह=जगह मिलने से यह ख्वाहिश आसानी से पूरी हो जाती थी। लेकिन आजकल कम जगह के लिए अधिक पैसा लगता हैं इस कारण से बड़ी जगह ले पाना मुश्किल होता हैं और इस चाहत पर पानी फिर जाता हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ तरीकों की मदद से अपने मिनी बेडरूम को बड़ा दिखाकर परफेक्ट लुक दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में की कैसे है ये मुमकिन।
दीवारों को करें खाली
आमतौर पर लोग बेडरूम की दीवारों पर बड़ी-बड़ी तस्वीरें और घड़ी टांग देते हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो अपने कपड़े टांगने की व्यवस्था तक दीवार पर कर देते हैं। एक बड़े बेडरूम का फील पाने के लिए दीवारों को एकदम खाली रखें। दीवारों पर छाटे साइज की जरूरतभर चीजें ही लगाएं।
लाइट का इस्तेमाल
बल्ब, लैम्प या ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें की कमरे में पर्याप्त रोशनी होनी जरूरी है। साथ ही कमरे की दीवारों को ध्यान में रखकर लैम्प या बल्ब का इस्तेमाल करें। हो सके तो कमरे में एलईडी लाइट्स का ही इस्तेमाल करें।
फर्नीचर
आमतौर पर लोग फर्नीचर खरीदते वक्त उसके डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन पर ही ध्यान देते हैं। अगर आप फर्नीचर के साइज पर भी थोड़ा ध्यान दें तो बेडरूम में काफी जगह घिरने से बचा सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको खुद बेडरूम बड़ा लगने लगेगा।
पर्दों का इस्तेमाल
अक्सर आपने घर की खिड़कियों पर बड़े-बड़े पर्दे टंगे देखे होंगे. ये पर्दे न सिर्फ ज्यादा जगह घेरते हैं बल्कि जरा सी हवा चलने पर उड़ने भी लगते हैं। पर्दे की जगह विंडो शटर का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। इससे आपको बेडरूम में ज्यादा जगह का एहसास होने लगेगा।