सफेद जूतों की सफाई बहुत ही मुश्किल, इन तरीकों से बनाए इसे आसान
By: Ankur Tue, 28 May 2019 5:44:29
अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग अपने जूतों के चुनाव में सफेद रंग ही लेना पसंद करते हैं जो कि अपना विशेष आकर्षण दर्शाता हैं। लेकिन मुश्किल तब हो जाती हैं जब कुछ समय बाद ही इन जूतों की सफेदी गायब होने लग जाती हैं। जी हाँ, धुल-मिटटी और गंदगी की वजह से सफेद जूतों की चमक खोने लगती हैं और इन्हें धुलाई की जरूरत पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप लेकर आए है जिनकी मदद से सफेद रंग के जूतों की धुलाई को आसान बनाया जा सकता हैं और इनकी चमक को फिर से पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन जूतों की धुलाई के इन तरीकों के बारे में।
गीला स्पंज
अपने सफेद जूतों को गीले स्पंज से पोछें। इससे जूतों पर गहरे निशान कभी नहीं पडे़गें और जो धूल आपके जूतों को पीला बनाती है वह भी नहीं रहेगी। आप घर पर डिटर्जेंट को गीले स्पंज के साथ प्रयोग कर सकते हैं। देखें: आपके बारे में क्या कहते हैं आपके जूते
डिटर्जेंट
जूते को अगर डिटर्जेंट वाले घोल में डाल कर कुछ देर रख दिया जाए और बाद में उसे स्क्रब कर के साफ किया जाए तो उस पर से दाग साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा
आप बेकिंग सोडे की मदद से मोजे और जूते दोनों ही ब्लीच कर सकते हैं। डिटर्जेंट के घोल में बेकिंग सोडा मिक्स करें और फिर उससे जूते में लगी मैल को किसी साफ स्पंज से साफ करें। फिर जूतों को सूरज की रौशनी में सुखाएं।
नींबू
अगर आपके पैरों से पसीना ज्यादा आता है तो, जूतों को साफ करते वक्त पानी के घोल में नींबू का रस मिलाएं। नींबू एक ब्लीचिंग एजेंट है, वह जूतों से गंदगी को साफ करेगा और उसमें खुशबू भी भरेगा। आप चाहें तो पानी के घोल में थोड़ा सा नमक भी मिक्स कर सकते हैं।