पुराने फोन को इस तरह बनाए कीमती, टिप्स की मदद से आप भी बनेंगे स्मार्ट

By: Ankur Mundra Mon, 18 Feb 2019 6:07:08

पुराने फोन को इस तरह बनाए कीमती, टिप्स की मदद से आप भी बनेंगे स्मार्ट

आजकल देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे स्मार्टफोन के नए मॉडल आते जाते हैं लोग अपने पुराने मोबाइल को छोड़ देते हैं। हांलाकि पुराने मोबाइल को बेचने से भी कोई अच्छी कीमत नहीं मिलती है इसलिए लोग उसे घर पर यूँ ही रख देते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्ट टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने पुराने मोबाइल को काम में लेकर उनकी कीमत बढ़ा सकते हैं। अब यह किस तरह संभव है, आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

* मोबाइल का बन सकता है फोटोफ्रेम

अपने निजी या फैमिली फोटो को आप पुराने मोबाइल में लगाकर फोटो फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिजीटल फोटो फ्रेम ऐप डाउनलोड करना होगा।

* पुराने माबाइल का सीसीटीवी

घर में पुराने पड़े किसी स्मार्टफोन को आप सीसीटीवी कैमरा में तब्दील कर सकते हैं। आईपी वेबकैम और टिनीकैम मॉनिटर ऐप डाउनलोड कर आप इसे घर या ऑफिस में बिना किसी खर्चे के लगा सकते हैं। आजकल चोरियां इतनी होने लगी हैं कि बस पूछिए मत लेकिन कई बार चोर सीसीटीवी की मदद से पकड़े भी गए हैं। अगर आप भी ऐसे किसी हादसे से बचना चाहते हैं तो फ्री में ही अपने किसी पुराने फोन को सीसीटीवी कैमरे में बदल लें।

reuse old mobile phone,household tips,mobile phones ,मोबाइल का इस्तेमाल, मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल, पुराना मोबाइल फोन

* जीपीएस बना सकते हैं

आप अपनी कार या किसी दूसरे अन्य वाहन में पुराने मोबादल को बतौर जीपीएस सिस्टम इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल मैप्स या हियर वी गो ऐव डाउनलोड करनी होगी।

* टीवी का रिमोट रखें

पुराने स्मार्टफोन को आप अपने टीवी का रिमोट भी बना सकते हैं। स्मार्टफोन बड़ी आसानी से एसी या टीवी के रिमोट बन सकते हैं। वैसे भी आजकल तो आए दिन टीवी के रिमोट टूटते रहते हैं और फिर नए रिमोट का बार-बार खर्चा आ जाता है। स्मार्टफोन रिमोट जितने नाज़क नहीं होते जो गिरते ही टूट जाएं या काम करना बंद कर दें इसलिए आप रिमोट की जगह स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com