कपड़ो से हटाए ज़िद्दी दाग बिना चमक खोये , इन आसान घरेलु नुस्खों से

By: Kratika Sun, 03 Sept 2017 2:29:32

कपड़ो से हटाए ज़िद्दी दाग बिना चमक खोये , इन आसान घरेलु नुस्खों से

कपड़े सबको कितने प्यारे हैं, इस बात से कोई भी कैसे इनकार कर सकते है | कितने मशक्कत के बाद आप अपने कपडो का चुनाव करते है और उस कपडे पर दाग लग जाये तो, और ऐसा वैसा दाग नहीं दाग भी शराब का तो आपका क्या हाल हो | यह दाग आपके कपड़ों की सुंदरता को खराब कर देता है | हांलांकि कुछ धब्बे आसानी से निकल जाते है, लेकिन कुछ धब्बे इतने जिद्दी होते हैं कि बार-बार रगड़ने पर नहीं निकल पाते, फिर आप उन्हें हटाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करते है, जो की कपडे को ख़राब करते है| डरिये मत हम आपको आज बताने जा रहे है वो उपाय जिसे अपनाकर आप दाग भी आसानी से हटा सकते हैं और कपड़ों की चमक भी बने रहें, तो आइये जानते उन उपायों के बारे में |

removing stubborn stains,washing clothes,caring tips of clothes,household tips

# बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा कपड़ों से दाग हटाने के साथ बदबू हटाने में भी काफी कारगर होता है | बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करकर इसे कपड़े पर लगे निशान के ऊपर लगाने और और थोडा रगड़े | फिर पानी से अच्छी तरह से धो लें । आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन में वॉशिंग पाउडर के साथ भी कर सकते हैं |

# सफेद सिरका : सफेद सिरका कपड़ों से दाग-धब्बे हटाने के साथ कपड़ों की चमक बढ़ाने और मुलायम बनाने में भी मदद करता है । सफेद कमीज से निशान को हटाने के लिए सफेद सिरके को उस जगह पर स्प्रे कर दें । या इसका उपयोग आप वॉशिंग मशीन में दो चम्मच सफेद सिरका वाशिंग पाउडर के साथ डालकर कर सकते हैं ।

#नींबू का रस :नींबू का रस हर तरह के दाग धब्बों के लिए असरदार है। दाग पर नींबू का रस निचोड़ कर इसे कुछ देर के लिए धूप में रख दें। कुछ ही देर में दाग आसानी से निकल जाएगा।

#नेल पॉलिश रिमूवर : अगर कपड़े में नेल पॉलिश का दाग लग जाए तो उसे ऐसीटोन बेस नेल पॉलिश रिमूवर से रगड़ कर साफ करें। अगर नेल पॉलिश रिमूवर से भी दाग न जाए तब रबिंग अल्कोहल की मदद से साफ करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com