घर की सुन्दरता बनाये रखने के लिए मार्बल टाइल्स को इस तरह करें साफ़

By: Ankur Wed, 04 July 2018 08:06:28

घर की सुन्दरता बनाये रखने के लिए मार्बल टाइल्स को इस तरह करें साफ़

जार व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका घर कुछ इस तरह का बना हो कि उसके सभी सराहना करें। और इसके लिए घर को सुन्दर बनाने के लिए लोग अपने घर में मार्बल की फर्श लगाना पसंद करते है। लेकिन घर को सुन्दर बनाने वाला यह मार्बल आगर सही तरीके से साफ़ ना किया जाए तो गंदा लगने लगता है। मार्बल के रख-रखाव के लिए रोज सही तरीके से सफाई की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे तरीके जो आपके मार्बल को आईने की तरह चमकाएँगे।

* मॉर्बल की सफाई करने के लिए पीएच नैचुरल या फिर जेंटल क्लीनर से ही सफाई करें। घटिया क्वालिटी के क्लीनर से सफाई करने से मार्बल पर निशान पड़ने शुरू हो जाते हैं।

marble tiles clean,household tips,tiles cleaning tips,floor cleaning tips ,मार्बल टाइल्स को इस तरह करें साफ़

* मार्बल पर कुछ गिर जाने से इस पर दाग पड़ जाते हैं। जिससे मार्बल की रंगत खराब हो जाती है। इसे साफ करने के लिए अमोनिया युक्त हाइड्रोजन परऑक्साइड के घोल से इसकी सफाई करें।

* फर्श पर तेल,चिकनाई,फर्नीचर रगड़ने के दाग पड़ जाएं तो ये पानी से और भी बदरंग हो जाते हैं। ऐसे कोई भी दाग दिखाई दें तो तुरंत ही इन्हें साफ कर दें। वर्ना फर्श की चमक खराब हो जाएगी।

* मार्बल के फर्श को साफ करने के लिए टेरी क्लॉथ का इस्तेमाल करें। ज्यादा गर्म पानी की बजाए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बिना वजह के फर्श को न रगड़ें और इस पर सिर्फ फ्लोर क्लीनर का ही इस्तेमाल करें। टाइल क्लीनर से फर्श खुरदरा हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com