सर्दियों में भी बना रहेगा घर का वातावरण गरम, आजमाकर देखें ये तरीके
By: Ankur Tue, 12 Feb 2019 08:55:20
सर्दियों के दिन चल रहे है और ठण्ड कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में लोग अपना ज्यादा वक़्त रजाई के अन्दर ही गुजारना पसंद करते हैं क्योंकि घर के अन्दर भी ठण्ड का माहौल बना रहता है। इस ठण्ड को देखते हुए आज हम आप लोगों के लिए कुछ बेहतरीन उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से सर्दियों के दिनों में घर के अन्दर गर्माहट बढाई जा सकती है और इस ठण्ड के कहर को कम किया जा सकता है। तो आइये जानते है इन बेहतरीन तरीकों के बारे में जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।
* लाइट और डार्क कलर
घर की वॉल को ब्राइट कलर करने से घर गर्म भी हो जाएगा औक इससे घर को नया लुक भी मिल जाएगा। आप चाहें तो लाइट और डार्क कलर कॉम्बिनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं।
* लीकेज को भी सुधारें
अगर आपके बाथरूम में कहीं पर लीकेज है तो ठंड से पहले इसे भी सुधार लें। अगर घर में पानी लीक करेगा तो इससे घर में ठंड का स्तर बढ़ जाएगा। इसलिए ठंड के समय घर को गर्म रखने के लिए ऐसे लीकेज से जहां तक मुमकिन हो सके बचें।
* पुराने स्वेटर से सजाएं घर
घर में उपलब्ध पुराने स्वेटर का इस्तेमाल करके आप कई प्रकार के क्राफ्ट बना सकती हैं। पुराने स्वेटर से आप सोफे व डाइनिंग चेयर के लिए कुशन, तकिया, फुट मैट, डेकोरेशन पीस आदि बना सकती हैं। इस मौसम में क्रोशिया से बुने ऊनी टेबल कवर भी काफी खूबसूरत लगते हैं। क्रोशिया से बुने सोफा कवर, मेजपोश आदि भी काफी आकर्षक दिखते हैं।
* सीलिंग रूम
सीलिंग रूम घर का ऐसा हिस्सा है जो सबसे पहले ठंडा होता है, इसलिए इसे गर्म करने के उपाय के साथ इसका खूबसूरत होना भी जरूरी है। इसके लिए सीलिंग बनाते वक्त अगर थर्माकोल लगा दिया जाए तो यह ठंड में फायदेमंद होता है।
* कालीन जरूर बिछाएं
सर्दी के मौसम में फर्श बहुत ठंडी हो जाती है। इस ठंड से बचने और घर में गर्माहट भरने के लिए ठंड के मौसम में कालीन को अपने घर के इंटीरियर का हिस्सा जरूर बनाएं। बाजार में हर आकार और हर बजट में कालीन उपलब्ध हैं। पूरे घर में संभव नहीं है तो घर के जिस हिस्से में आप लोग सबसे ज्यादा वक्त बिताती हैं, वहां कालीन जरूर बिछाएं। आप चाहें तो छोटे-छोटे डोरमैट्स को एक साथ जोड़कर भी कालीन जैसा रूप दे सकती हैं।
* बोनफायर बनाएं
घर में बोनफायर के लिए जगह जरूर बनाएं। बोनफायर से घर में बेहद ही आरामदायक एहसास मिलता है क्योंकि इससे कमरे का तापमान संतुलित रहता है। अपने फर्नीचर को बोनफायर के आसपास ही रखें। इससे फर्नीचर पर बैठने वालों को बोनफायर से गर्मी मिलती रहती है।
* मोमबत्तियों से दोस्ती
खाने की मेज हो या फिर बैठक की सेंटर टेबल, इनको आप विभिन्न आकार-प्रकार व खुशबू वाली मोमबत्तियों से ठंड के मौस में जरूर सजाएं। सर्दियों की लंबी शामें इन मोमबत्तियों की सुनहरी मद्घिम रोशनी से गर्म व खूबसूरत हो उठेंगी।