इस तरह लगाए गर्मियों में पोंछा, मिलेगी मच्छरों के आतंक से आजादी

By: Ankur Tue, 30 Apr 2019 09:07:52

इस तरह लगाए गर्मियों में पोंछा, मिलेगी मच्छरों के आतंक से आजादी

गर्मियों के दिनों में जितना परेशान लू और गर्म हवा करती है, उतना ही परेशान मच्छर भी करते हैं। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में घरों में मच्छरों का आतंक फैला हुआ होता हैं और ये घर के सदस्यों की बिमारी का कारण भी बनते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि घर को मच्छरों के आतंक से मुक्त किया जाए और इसके उपाय ढूंढें जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनके अनुसार आप पोंछे की मदद से मच्छरों से निजात पा सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* आप पोंछे के पानी में थोड़ा सिरका मिलाकर भी पोंछा लगा सकती हैं। यह भी बहुत हद तक मच्छरों को रोकने का कार्य करता है।

* आप लहसुन, काली मिर्च और प्याज को बराबर मात्रा में पीसकर इस मिश्रण को पानी मे मिला लें और इसके बाद इस पानी से पोंछा लगाएं। आपका घर बहुत ही जल्द मच्छरों और कॉकरोच आदि से मुक्त हो जाएगा।

home cleaning tips,tips to get relief from mosquito,home remedies,mosquito free home ,घर की सफाई, मच्छरों से निजात, मच्छरों को दूर करने के उपाय, घरेलू उपाय, मच्छरों से छुटकारा

* लहसुन मच्छरों को भगाने का सबसे अच्छा उपाय है। आप इसे पीसकर इसे पानी में मिलाइये और फिर पानी को उबाल लीजिए। फिर इस पानी से घर में पोंछा लगाइए। आप बेहद जल्द अपने घर को मच्छरों से मुक्त पाएंगी।

* अगर आप अपने घर में मच्छरों के साथ-साथ कॉकरोच, चीटियों आदि से भी परेशान हैं तो सप्ताह में एक दिन पोंछा लगाने वाले पानी में थोड़ा केरोसिन मिलाकर फिर पोंछ लगाएं। आपके घर से चीटियां, मच्छर आदि गायब हो जाएंगे।

* आप अपने पोंछे के पानी में कपूर की 3 से 4 गोलियों को मिलाकर फिर पोंछा लगाएंगी तब भी आपके घर में मच्छरों का प्रवेश नहीं हो पाएगा।

* आप पोंछे वाले पानी में थोड़ी सा फिनाइल मिलाकर फिर उससे भी पोंछा लगा सकती हैं। यह मच्छरों को भगाने का सबसे कारगर उपाय है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com