घर का दिल कहलाता है उसका किचन, इसे आकर्षक बनाने के लिए अपनाए ये बेहतरीन तरीके

By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 11:28:36

घर का दिल कहलाता है उसका किचन, इसे आकर्षक बनाने के लिए अपनाए ये बेहतरीन तरीके

जिस तरह व्यक्ति के शरीर का दिल स्वस्थ धड़कता हा तभी व्यक्ति स्वत रह पाता है, उसी तरह घर का किचन भी उसका दिल होता है और इसका सफाई और आकर्षण आपके घर को आकर्षक बनाने का काम करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपके घर का किचन बहुत ही स्पेशल हो साफ़ हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने किचन को आकर्षक बना सकेंगे और दूसरों को इसकी ओर आकर्षित कर सकेंगे। तो आइये जानते है इन बेहतरीन तरीकों के बारे में।

* दीवारों का कलर

आपका किचन लाइट कलर से ज्यादा आकर्षक लगेगा। इससे जगह ज्यादा लगेगी। यदि आपको लगता है कि दीवारें जल्दी गंदी हो रही हैं तो वाशेबल पेंट इस्तेमाल करें। यदि आपकी कोई कलर थीम है तो इसके अनुसार प्लान करें।

decorate kitchen,kitchen cleaning tips ,किचन टिप्स, डेकोरेशन टिप्स, किचन की सुंदरता के उपाय, किचन की साफ़-सफाई

* डिजाइनर डिनर सेट्स

किचन को सजाने में डिजाइनर डिनर सेट्स को नकारा नहीं जा सकता है। ब्रांडेड कंपनियों के सेट इस्तेमाल करें। यदि आपकी किचन का कोई विशेष कलर थीम नहीं है तो दीवारों के कलर से विपरीत कलर के सेट्स लें। इन्हें बेहतरीन तरीके से जमाएँ।

* फर्नीचर और अलमारियाँ

किचन का फर्नीचर और अलमारियाँ खरीदने से पहले थोडी रिसर्च करें। आपके किचन के अनुसार जो सूट करे वो खरीदें। अलमारी या सन्दूक जो आप खरीदें उसमें सामान रखने की पूरी जगह होए ताकि किचन बिखरा सा ना लगे। ये किचन को चमकाने का एक क्रिएटिव आइडिया है।

decorate kitchen,kitchen cleaning tips ,किचन टिप्स, डेकोरेशन टिप्स, किचन की सुंदरता के उपाय, किचन की साफ़-सफाई

* स्टोरेज कंटेनर्स

ऐसे जार इस्तेमाल ना करें जो कि अन्य चीजों के साथ आते हैं। अलग-अलग आकार और डिजाइन के जार काम में लें। इससे किचन ज्यादा व्यस्थित और जचा हुआ लगेगा। स्पाइस जार इसका शानदार उदाहरण हैं।

* एक थीम बनाएँ


हर अच्छी लगने वाली चीज खरीदने के बजाय कोई थीम निर्धारित करें और उस थीम और कलर के अनुसार चीजें खरीदें। इससे कम समय में ही आपका किचन अच्छा लगने लगेगा। अपने किचन को चमकाने का या एक रचनात्मक तरीका है।

* एक शो पीस रखें

अपने किचन को आर्ट गैलरी ना बनाएँ, इसके बजाय, आप एक ऐसा सजावटी आइटम रख सकती हैं जो कि आने वालों की नजरों को भा जाये। महंगी चीजों की कोई आवश्यकता नहीं है। एक फूलदान ही इस काम के लिए काफी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com