इन टिप्स की मदद से सजाये अपने घर की डाइनिंग टेबल

By: Megha Tue, 10 July 2018 08:14:03

इन टिप्स की मदद से सजाये अपने घर की डाइनिंग टेबल

आजकल सभी के घरो में डायनिंग टेबल का होना आम बात है। डायनिंग टेबल सलीके सजा हुआ तो हो आपके घर की शोभा और भी बढ़ जाती है। ये वो जगह होती है जहा पर घर के सभी लोग एक साथ खाना खाने के लिए बैठते है। यह समय सभी के लिए बहुत ही विशेष होता है। एक साथ बैठकर खाना खाने का ये माहौल सभी को पसंद भी बहुत होता है। इतनी खास जगह की सजावट भी बहुत खास होनी चाहिए है। तो आइये जानते है इसको सजाने के बारे में...

* अपने डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए सबसे पहले टेबल को साफ करें। साफ करने के बाद में नैपकिन व प्लेट्स को सजा कर रखें।
* ध्यान में रखें कि डाइनिंग टेबल पर बिछाने वाले टेबल मैट खूबसूरत होने के साथ आसानी से साफ होने वाले भी हो।

* डाइनिंग टेबल के बीचोबीच में सेंटरपीस को इस तरह से रखें ताकि बाकी चीजों को रखने के लिए जगह रह जाए। टेबल के बीच में नैपकिन या फूलों को भी सजा कर रख सकते है।

dining table decoration,household tips,simple household tips,house care tips ,डाइनिंग टेबल ,हाउसहोल्ड टिप्स,टिप्स

* प्लेट को हमेशा नैपकिन के ऊपर ही रखें। बेस प्लेट के लिए हमेशा सफेद रंग की प्लेट ही चुनें। भोजन से भरे कटोरों को डाइनिंग टेबल के सेंटर में ध्यान से रखें ताकि किसी को खाना लेने में दिक्कत न हो।


* डाइनिंग टेबल पर जरूरत की चीजे ही रखें। फालतू की चीजों को टेबल से उठा लें ताकि चीजों को रखने में आसानी हो।


* चटख रंगो का उपयोग जैसे की चटख रंग की टेबल मेट्स या क्रोकरी को ले जिससे आपका डायनिंग टेबल बहुत ही आकर्षक लगेगा।


* डायनिंग एरिया को फेंसी लाइट से रोशन रखे।फेंसी लाइट की जगह खुशबूदार मोमबत्तियो का प्रयोग भी कर सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com