Tips : Keyboard को साफ़ कैसे करें!

By: Kratika Tue, 19 Sept 2017 6:11:05

Tips : Keyboard को साफ़ कैसे करें!

आपको शायद अंदाजा भी नहीं होगा की आप जो कंप्यूटर या लैपटॉप यूज कर रहें है उसके की-बोर्ड में एक टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया होते है जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए हम इसको नजरअंदाज कर देते है लेकिन हमने की
बोर्ड की सफाई करने का एक आसान रास्ता खोज निकाला है. हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कीबोर्ड को आसानी से बिना उन्हें नुकसान पहुँचाए साफ कर सकते हैं.

tips to clean your key board,cleaning tips,key board cleaning,household tips

# सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या पीसी को बंद कर दें. इससे अगर कोई बटन गलती से दब जाती है तो डेटा डिलीट नहीं होगा. बंद करने से लैपटॉप या पीसी के डाटा या सेटिंग्स में कोई चेंजेस नहीं आयेंगे.

# सबसे पहले कोई साफ कपड़ा लें और उसे मोटे तौर पर साफ कर दें. इससे बाहर की धूल निकल जाएगी. एक बार ऊपर कि धुल निकल जाने पर अन्दर कि धूल साफ़ करने में आसानी होती हैं.

# एक इयरबड लें और उस पर क्लीनिंग स्प्रे या अल्कोहल की 2-3 बूँदें डालें और कीबोर्ड को साफ करें. यह कीबोर्ड पर जमी ऊपर की गंदगी को अच्छे से साफ कर देता है.

# स्पेशल क्लीनिंग पुट्टी का प्रयोग किया जा सकता है जो कि लैपटॉप के कीबोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर देती है.

# आप स्टकी नोट लें और उन्हें की पर चिपकाएं. बाद में रिमूव करें, वैक्स की तरह ये की पर काम करेगी और गंदगी को चिपकाकर निकाल देगी.

# की-बोर्ड को उल्टा करके हल्का झटकें ताकि उसके कोने में फंसी धूल व कण बाहर गिर जाएं. उसके बाद कुछ रूई लेकर अल्कोहल में डुबो लीजिए और इसकी मदद से की-बोर्ड के कोनों को साफ कर लीजिए.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com