चांदी की चमक को कम ना होने दे, इसके लिए आजमाए ये बेहतरीन उपाय

By: Ankur Mundra Tue, 12 Feb 2019 06:47:29

चांदी की चमक को कम ना होने दे, इसके लिए आजमाए ये बेहतरीन उपाय

हर घर में देखा जाता है कि चांदी के बर्तन या गहने तो उपलब्ध होते ही हैं, फिर चाहे वह मंदिर के हो या भोजन के। लेकिन इनका इस्तेमाल बहुत लम्बे अंतराल के बाद किया जाता है जिसकी वजह से इनकी चमक कम होने लग जाती है। ऐसे में जरूरत होती है इनकी सही देखभाल की। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से चाँदी के बर्तन और गहनों की ख़ोई हुई चमक को वापस पाया जा सकता है। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* टोमैटो केचअप

सिल्वर को चमाने में केचअप यानी सॉस काफी कारगर है। चांदी की चीजों पर कुछ समय तक केचअप लगाकर रखें। फिर थोड़ी देर बाद कपड़े की मदद से इसे साफ करें। इससे चांदी की चमक काफी बढ़ जाएगी।

silver utensils,tips to clean silver utensils ,चांदी की चमक के उपाय, चाँदी की सफाई, गहनों की चमक के उपाय

* नींबू या लाइम सोडा

नींबू भी चांदी का कालापन दूर करके उनकी चमक बढ़ा देता है। बाउल में नींबू सोडा डालें और उसमें 1 घंटे के लिए सिल्वर की चीजें डालकर ऱखें। इसके बाद चांदी को सूखा दें।

* विनेगर

विनेगर के साथ सिल्वर को चमकाना काफी आसान है। 1/2 कप व्हाइट विनेगर में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें। फिर इस पेस्ट में सिल्वर की ज्वैलरी और चीजों को 3 घंटे के लिए रखें। फिर इसके बाद इन्हें ठंडे पानी से धोकर सूखा लें।

silver utensils,tips to clean silver utensils ,चांदी की चमक के उपाय, चाँदी की सफाई, गहनों की चमक के उपाय

* एल्युमीनियम फॉयल

एक लीटर पानी मे 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और एक टुकड़ा एल्युमीनियम फॉयल डालकर उबाल लें। फिर सिल्वर की ज्वैलरी या बर्तन को उस बर्तन में 10 मिनट तक डालकर रखें। इससे सिल्वर की ज्वैलरी पॉलिश हो जाएगी और बिल्कुल नई दिखेगी।

* हैंड सेनेटाइजरहैंड

सेनेटाइजर से सिर्फ हाथों के कीटाणु साफ नहीं होते बल्कि आप इसके साथ सिल्वर की काली पड़ी चीजों को भी चमका सकते है। हैंड सेनेटाइजर की कुछ बूंदों को किसी सॉफ्ट कपड़े पर डालें और सिल्वर की चीजों पर रगड़ें। इससे चांदी चमक जाएगी।

* हेयर कंडीशनर

हेयर कंडीशनर बालों में चमक लाने से साथ चांदी की चीजों को भी चमका सकता है। हेयर कंडीशनर को सिल्वर की चीजों पर रगड़ें। इससे चांदी चमक जाएगी।

* टूथपेस्ट

टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर उसे चांदी की चीजों पर रगड़ें। फिर उन्हें पानी से साफ कर दें। इससे चांदी की खोई हुई चमक वापिस आ जाएगी।

* चॉक

कुछ चॉक के पीसेज लेकर उन्हें सिल्वर की चीजों पर रगड़े। इससे सिल्वर चमक जाएगी। चांदी की चीजों को चमकाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है।

* डिटर्जेंट पाऊडर

एल्युमीनियम फॉयल के साथ एक मध्यम आकार का बाउल ले और उसमें गर्म पानी डालें। फिर इसमें एक बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाऊडर मिक्स करें और फिर इसमें सिल्वर को 1 मिनट के लिए डुबोकर ऱखें। इसे पानी से निकालकर सूखने के लिए रख दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com