लकड़ी से बना फर्नीचर बढाता है घर का आकर्षण, इस तरह बनाए रखें इनकी चमक
By: Ankur Mundra Fri, 15 Mar 2019 09:28:01
लोग अपनी आश्यकताओं की पूर्ती करने के लिए घर में लड़की का फर्नीचर बनवाना पसंद करते हैं। लकड़ी का यह फर्नीचर आपकी आवश्यकताओं की पूर्ती के साथ घर के आकर्षण को भी बढाता हैं। लेकिन देखा जाता है कि समय के साथ लकड़ी के फर्नीचर की चमक कम होने लग जाती है। ऐसे में जरूरत होती है कि फर्नीचर की सही से सार-संभाल की जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप लकड़ी के फर्नीचर की चमक को बाधा सकते हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।
* तारपीन
तारपीन के मोम को बराबर मात्रा में मिलाकर लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने से वह चमक जाता हैI इसके इस्तेमाल से दीमक भी दूर हो जाती हैI
* जैतून तेल
किसी भी प्रकार के लकड़ी के फर्नीचर को जैतून के तेल से अच्छी तरह चमकाया जा सकता है। समय- समय पर जैतून के तेल का लकड़ी पर छिड़कते रहे जिसे से दीमक न लगे और चमक भी न जाये।
* खनिज तेल(mineral oil) और नींबू
मिनरल आयल और नींबू को एक सतह अच्छे से मिला ले फिर इसे लकड़ी पर लगायेI इससे लकड़ी चमक उठेगी। इससे फर्नीचर पर जमा धूल दूर हो जाएगी और वह चमक उठेंगे।
* वैसलीन
वैसलीनएक प्राकर्तिक पदार्थ है जिसे फर्नीचर पर लगाने से उस पर चमक आ जाती है। इसे अपनी उंगली पर लगाएं और सावधानी से फर्नीचर पर लगा लें। फर्नीचर को पूरी तरह से जैली से पोत न दें लेकिन हर जगह हल्के - हल्के लगाएं।