मार्बल टाइल्स बनाती है घर को सुन्दर, आसान तरीकों से करें इनकी साफ़-सफाई

By: Ankur Mundra Mon, 18 Feb 2019 6:32:04

मार्बल टाइल्स बनाती है घर को सुन्दर, आसान तरीकों से करें इनकी साफ़-सफाई

कोई भी व्यक्ति जब नया घर बनाता है तो उसे खूबसूरत और सुन्दर बनाने के लिए कई चीजों की मदद लेता है। इन्हीं में से एक है मार्बल की टाइल्स जिनकी सुंदरता घर के आकर्षण को बढ़ाती हैं। लेकिन जिस तरह मार्बल टाइल्स घर की सुंदरता को बढाती है उसी तरह इन पर लगी गंदगी भी घर की चमक को फीका करती हैं। इसलिए मार्बल टाइल्स की साफ़-सफाई अच्छे से होना बहुत जरूरी हैं। आज हम आपको मार्बल टाइल्स की साफ़-सफाई के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* फर्श पर तेल,चिकनाई,फर्नीचर रगड़ने के दाग पड़ जाएं तो ये पानी से और भी बदरंग हो जाते हैं। ऐसे कोई भी दाग दिखाई दें तो तुरंत ही इन्हें साफ कर दें। वर्ना फर्श की चमक खराब हो जाएगी।

* मॉर्बल की सफाई करने के लिए पीएच नैचुरल या फिर जेंटल क्लीनर से ही सफाई करें। घटिया क्वालिटी के क्लीनर से सफाई करने से मार्बल पर निशान पड़ने शुरू हो जाते हैं।

marble flooring,marble flooring care tips,floor cleaning tips ,मार्बल की सफाई, मार्बल की सुंदरता, मार्बल की देखभाल, फ्लोर की सफाई

* मार्बल पर कुछ गिर जाने से इस पर दाग पड़ जाते हैं। जिससे मार्बल की रंगत खराब हो जाती है। इसे साफ करने के लिए अमोनिया युक्त हाइड्रोजन परऑक्साइड के घोल से इसकी सफाई करें।

* मार्बल के फर्श को साफ करने के लिए टेरी क्लॉथ का इस्तेमाल करें। ज्यादा गर्म पानी की बजाए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बिना वजह के फर्श को न रगड़ें और इस पर सिर्फ फ्लोर क्लीनर का ही इस्तेमाल करें। टाइल क्लीनर से फर्श खुरदरा हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com