पालतू जानवरों की दुर्गंध कर सकती है आपको परेशान, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

By: Ankur Fri, 15 Feb 2019 1:46:12

पालतू जानवरों की दुर्गंध कर सकती है आपको परेशान, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

वर्तमान समय में देखा गया है कि अधिकाँश घरों में पालतू जानवर है और उन्हें घर के सदस्यों की तरह हूँ रखा जाता है। जी हाँ, सभी लोग अपने घर के पालतू जानवरों की अच्छे से देखभाल करते हैं और उनकी साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। लेकिन कभी-कभार पालतू जानवरों के शरीर और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों से दुर्गंध आने लगती है जिसकी वजह से घर का माहौल खराब होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से पालतू जानवरों की इस दुर्गंध से छुटकारा पाया जा सकें।

* सिट्रस-एन्ज़ाइम क्लीनर

नींबू, संतरे के छिलके, चीनी और पानी का एक मिश्रण बना लें, फिर इसे उबाल लें। अब इसे पूरे कमरे में स्प्रे कर दें। इससे आपको हल्की मीठी मीठी महक का एहसास होगा। इसे आप उन जगहों पर भी छिड़क सकते हैं, जहां-जहां आपका पालतू जानवर बैठता है।

pet dog care,pet care tips ,जानवरों की दुर्गंध, दुर्गंध के उपाय, जानवरों की देखभाल, बदबू से छुटकारा

* नूट्रलाइज़ ऑडर रिमूवर का प्रयोग करें

अगर आप किसी भी तरह का नूट्रलाइज़ ओडर रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका पालतू पशु उसी जगह पर फिर से कोई गंदगी नहीं करेगा। इसके लिए आपको पालतू जानवर की दुकान से एनिमल ऑडर खरीदना होगा। यह और भी अन्य दुर्गंद को दूर कर सकता है जैसे उल्टी या पेशाब की।

* सिरका- बेकिंग सोडा स्प्रे

इस मिश्रण को आप नेचुरल एयर-फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कपड़ों, फर्नीचर और अपने पालतू जानवर के ऊपर डाल सकती हैं। आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर, सफाई करने के बाद छिड़क सकती हैं। इससे सारी दुर्गंद गायब हो जायेगी।

pet dog care,pet care tips ,जानवरों की दुर्गंध, दुर्गंध के उपाय, जानवरों की देखभाल, बदबू से छुटकारा

* हाइड्रोजन पेरोक्साइड / बेकिंग सोडा

यह मिश्रण हर तरह के दाग और धब्बे निकल सकता है, इसे आप अपने पालतू जानवर के मूत्र के निशान पर डालें और देखिये कैसे निशान गायब हो जाता है। हो सके तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड में बेकिंग सोडा मिला लें इससे निशान निकलने के बाद की दुर्गंद को भी हटाया जा सकता है।

* सुगन्धित तेल का प्रयोग

एक कप नींबू और बेकिंग सोडा में सुगन्धित तेल डालें और इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे उन जगह पर छिड़के जहाँ जहाँ से दुर्गंद आ रही हो। इससे आपका घर खूब महक जाएगा। किसे पता था कि इतने आसान तरीकों से किसी भी तरह की दुर्गंद को दूर किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com