फटे दूध को फेंकने से अच्छा है बनाए ये हेल्दी चीजें, देगी अपना विशेष स्वाद

By: Ankur Fri, 15 Feb 2019 2:03:44

फटे दूध को फेंकने से अच्छा है बनाए ये हेल्दी चीजें, देगी अपना विशेष स्वाद

अभी सर्दियों के दिन चल रहे है जिसके कारण से दूध के फटने की घटनाएँ कम ही होती है। लेकिन गर्मियों के दिनों में दूध बहुत फटता है, जिसको लोग फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि फटे हुए दूध से कई हेल्दी चीजें बनाई जा सकती है। जी हाँ, आप फटे हुए दूध को फेंकने की बजाय उसका इस्तेमाल कुछ हेल्दी चीजों के इस्तेमाल में कर सकते हैं जो अपना विशेष स्वाद देती हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कि फटे हुए दूश से आप किन चीजों का निर्माण कर सकते हैं।

* दही और छाछ

फटे हुए दूध से आप घर पर आसानी से दही बना सकते हैं। इसके अलावा फटे हुए दूध से जब दही बनकर तैयार हो जाए तो इसे अच्छे से फेंट लें और छाछ बना लें। फटे हुए दूध से बने छाछ में जीरे का तड़का लगाकर पीने का मज़ा ही कुछ और है।

* टेस्टी स्मूदी

अगर आप अपने घर पर स्मूदी बनाते हैं तो अगली बार इसमें आईस्क्रीम की जगह फटे हुए दूध को डालकर देखें। इससे आपकी स्मूदी न सिर्फ टेस्टी बनेगी बल्कि इससे वो ज्यादा सॉफ्ट भी लगेगी।

torn milk,milk products ,फटे दूध के उपाय, फटे दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स, फटा हुआ दूध

* खोया

अगर आपके घर में दूध फट जाए और उसमें खटास आ जाए तो उसे फेंके नहीं बल्कि उसे एक बर्तन में डालकर तब तक गर्म करें जब तक उसका पानी सूख जाए। फिर उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर आप उससे खोया, बर्फी और पेड़े जैसी स्वादिष्ट चीजें बना सकते हैं।

* पनीर

घर पर पनीर बनाने के लिए हमेशा दूध को फाड़ना पड़ता है। लेकिन अगर किसी वजह से दूध फट जाए तो आप उससे पनीर बना सकते हैं। पनीर बनाने के बाद आप पनीर से कई तरह के पकवान बनाकर उसका आनंद उठा सकते हैं।

* यम्मी केक

अगर आप घर पर केक बनानेवाले हैं तो फटे हुए दूध को बेकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इस दूध के इस्तेमाल से आपका केक बिल्कुल भी खराब नहीं होगा बल्कि वो ज्यादा टेस्टी बन जाएगा।

* सूप का जायका बढ़ाएं

आप फटे हुए दूध का इस्तेमाल होम मेड सूप का जायका बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। सूप में फटे हुए दूध को मिलाने से सूप में सॉफ्टनेस बढ़ती हैं और उसका स्वाद भी बढ़ जाता है।

* उबले अंडे में मिलाएं

आप फटे हुए दूध में उबला हुआ अंडा मिलाकर खा सकते हैं। दूध में अंडा मिलाकर खाने से वो ज्यादा टेस्टी लगेगा। इतना ही नहीं इससे आपके शरीर में प्रोटीन और कैल्शियम की कमी भी नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com