फ्यूल भराते समय जरूर बरते ये सावधानियाँ, बचेंगे ठगी का शिकार होने से

By: Ankur Thu, 27 June 2019 6:03:07

फ्यूल भराते समय जरूर बरते ये सावधानियाँ, बचेंगे ठगी का शिकार होने से

वर्तमान समय में मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बढ़ती महंगाई एक परेशानी का कारण हैं। इसी तरह समय-समय पर बढ़ते पट्रोल-डीजल के दाम भी एक बड़ी परेशानी हैं। ऐसे में व्यक्ति गाड़ी का उपयोग बड़ी सावधानी के साथ करता हैं ताकि फ्यूल का खर्च कम आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई पट्रोल पंप पर फ्यूल की गड़बड़ी से जुड़ी खबरें आती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कि गाड़ी में फ्यूल भरवाते समय सावधानी बरती जाए ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सकें। तो आइये जानते हैं फ्यूल भराते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में।

fuel filling tips,precautions while filling the fuel,vehicle tips ,फ्यूल भरवाते समय सावधानी, ठगी का शिकार से बचाव, गाड़ी में फ्यूल के टिप्स

हमेशा शून्य से शुरू कराएं मीटर
कई बार आपको पेट्रोल पंप पर सेल्समैन आॅफर बताकर बातों में उलझने का प्रयास करता है। आप बातों में फंसकर मीटर पर ध्यान नहीं दे पाते और जीरो की जगह मीटर को किसी और अंक से शुरू कर दिया जाता है। ऐसे में आपको हमेशा मीटर पर नज़र बनाए रखनी है।

आधी टंकी होते ही डलवाएं फ्यूल
कई बार हम अपने व्यस्त शेड्यल के कारण अपनी गाड़ी में पेट्रोल की सुई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं कि वह गिर गई है। और कई बार हम आलस्य और लापरवाही में पेट्रोल नहीं भरवाते हैं, लेकिन शायदही आप जानते हो कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से आपको नुकसान ष्ण पड़ता है। खाली टैंक में हवा भर जाने से पेट्रोल की मात्रा भी कम हो जाती है।

fuel filling tips,precautions while filling the fuel,vehicle tips ,फ्यूल भरवाते समय सावधानी, ठगी का शिकार से बचाव, गाड़ी में फ्यूल के टिप्स

बार-बार रुकता मीटर है गड़बड़ी का संकेत
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय यदि मीटर बार-बार रुक रहा है तो यहां गड़बड़ी होने की पूरी आशंका होती है। इस तरह मीटर के चलने से पेट्रोल की मात्रा कम हो जाती है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें।

तेज चलने वाले मीटर पर रखें नजर
जब भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जाएं तो पेट्रोल भरवाते समय यदि मीटर बहुत तेज चलता दिख जाए तो समझिए कुछ गड़बड़ है। तत्काल पेट्रोल पंप पर कर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहें। तेज मीटर चलने का मतलब आपको चूना लगाना भी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com