नए मकान में शिफ्ट होने से पहले जरूर करें ये 4 काम, बन सकते है परेशानी का कारण

By: Ankur Wed, 29 May 2019 4:17:01

नए मकान में शिफ्ट होने से पहले जरूर करें ये 4 काम, बन सकते है परेशानी का कारण

बड़े शहरों में देखा गया है कि एक समय के बाद नौकरी पेशा लोगों को घर बदलना पड़ता हैं और यह उनके लिए हमेशा ही परेशानी का कारण बनता हैं। जी हाँ, किराए के घर में रहने की वजह से घर को बदलने की जरूरत पड़ती हैं। नया घर देखने में साफ़ लगता हैं लेकिन कई हिस्सेऐसे होते हैं जिनकी सफाई बहुत जरूरी होती हैं अन्यथा यह आपके लिए परेशानियों का कारण बनता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन कामों के बारे में जो नए घर में शिफ्ट होने से पहले कर लिए जाने चाहिए।

टायलेट की सफाई

टायलेट को साफ करना बहुत जरूरी है। आप चाहें तो किसी भी बेहतर क्वालिटी के टायलेट क्लीनर से टायलेट साफ कर लें। इसके अलावा बदबू आने पर बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

house moving,tips before moving new house,house tips ,घर शिफ्ट करने के टिप्स, घर शिफ्ट से पहले के टिप्स, होम टिप्स

किचन की सफाई भी है बहुत अहम

किसी भी नए घर में प्रवेश करने से पहले वहां के किचन को अच्छी तरह से साफ कर लें। ये घर का वो कोना है जहां सबसे अधिक कीटाणु पनपते हैं। किचन के सिंक को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके अलावा किचन में सारा सामान सजाने से पहले हर रैक की चिकनाहट दूर कर लें।

भूले-बिसरे कोनों और चीजों को साफ करना है बहुत जरूरी

हर घर में कुछ कोने ऐसे होते हैं जिस पर लोगों का ध्यान कम जाता है लेकिन अभी तो आप शिफ्ट कर रहे हैं और उन कोनों को आसानी से साफ कर सकते हैं। अलमारियों के भीतर के रैक, पंखे, ट्यूब-लाइट और खिड़की-दरवाजों की जालियों को अभी ही साफ कर लेने में समझदारी है।

बेडरूम साफ करना है सबसे महत्वपूर्ण

बेडरूम वो कमरा है जहां एक शख्स अपना सबसे ज्यादा समय बिताता है। ऐसे में बेडरूम की खासतौर पर सफाई करनी चाहिए। खिड़कियों के कोने और जालियों में अक्सर धूल रह जाती है, शिफ्ट होने से पहले ही इन जगहों को साफ कर लीजिए। इसके अलावा अगर आपके कमरे में एसी लगा हुआ है तो उसे भी अभी ही साफ कर लीजिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com