घर को सजाने में मददगार है प्लांट्स, ले इन तरीकों को काम में

By: Ankur Thu, 25 Apr 2019 08:59:02

घर को सजाने में मददगार है प्लांट्स, ले इन तरीकों को काम में

गर्मियों के दिनों में घर को सजाने का सबसे बेहतर तरीका होता है प्लांट्स की मदद लेना। जी हाँ, प्लांट्स की मदद से घर में ठंडक भी बनी रहती है और घर को स्पेशल लुक भी मिल जाता हैं। विदेशों में तो कम जगह की वजह से घरों में ही प्लांट्स लगाए जाते है जो उनके घर को स्पेशल लुक भी देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से घर को सजाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते है प्लांट्स से घर सजाने के इन बेहतरीन तरीकों के बारे में।

* पर्सनलाइज्ड प्लांटर

फॉरेन सिटीज में पर्सनलाइज्ड प्लांटर काफी पापुलर है। धीरे-धीरे यह ट्रेंड इंडिया में भी देखने को मिल रहा है। खासतौर पर इंडोर प्लांट्स के लिए इन प्लांटर्स को पसंद किया जाता है। इनमें आप फैमिली का फोटो लगा सकते हैं, जिसे लिविंग रूप में सजाया जा सकता है। जिस तरह से मग को पर्सनलाइज्ड किया जाता है, उसी तरीके से प्लांटर्स भी हो सकते हैं। ये देखने में भी काफी आकर्षक लगते हैं।

house decoration,decoration by plants,plants decoration,methods to decorate house ,घर की सजावट, पौधों से सजावट, डेकोरेशन टिप्स, पौधों से डेकोरेशन

* मग्स प्लांट

अक्सर घरों में कुछ पुराने क्न्टेनर्स जैसे mugs, watering cans, packed खाने के डब्बे, आदि मिल जाते हैं। अब इन्हें फेंकने की बजाए पौधे लगाने के लिए use करिए। इससे आपके garden को हटके लुक मिलेगा।

* Hanging पौधे

आप छोटे-छोटे पौधों को bottles में डालकर लटका दें। चाहें तो bottles को नेट के कपड़े से कवर कर दें, रिबन से सजा दें या फिर कलर कर दें, हर तरह से अच्छा लगेगा। इसे आप indoors और outdoors दोनों जगह लगा सकती हैं।

house decoration,decoration by plants,plants decoration,methods to decorate house ,घर की सजावट, पौधों से सजावट, डेकोरेशन टिप्स, पौधों से डेकोरेशन

* ऑन वॉटरिंग प्लांटर

आप एक छोटे-से ग्लास या फिर बाउल में पानी भरकर रख दें और पौधा अपने आप उसमें से पानी सोख लें। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। अब ऐसे ऑन वॉटरिंग प्लांटर्स भी आ गए हैं, जो अपने बाउल में से पानी सोख लेते हैं। यह प्लांटर विभिन्न कार्टून शेप के होते हैं, जो बच्चों को अट्रैक्ट करते हैं। किड्स रूम में इस तरह के प्लांट्स लगा सकते हैं।

* Succulents

Succulents आपके garden के साथ कॉरीडोर या लॉबी को भी नया लुक दे सकते हैं। ये बहुत कम जगह लेते हैं और आसपास की जगह भी साफ रहती है। साथ ही इनको ज़्यादा देखरेख की ज़रुरत नहीं होती है। इन्हें pots में लगाकर marbles, stones से कवर कर दें। बोरिंग pot भी कलरफुल हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com