Valentine Week Special: रोज़ डे को इस तरह बनाइए स्पेशल, दिल को छू जाएँगे आपके ये तरीके
By: Ankur Mundra Tue, 05 Feb 2019 3:18:28
7 फ़रवरी को रोज़ डे की के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती हैं। इस दिन सभी अपने पार्टनर को गुलाब गिफ्ट में देते हैं और अपने मन कि भावनाओं को दर्शाते हैं। लेकिन अगर आप आपने 'रोज़ डे' को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ नए तरीकों को अपनाने की जरूरत है, क्योंकि गुलाब तो आप कभी भी दे सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप इस दिन को स्पेशल बना पाएंगे।
* गुलाब के आकार की चॉकलेट
आपने आज तक गुलाब और चॉकलेट तो अपने लव को जरूर दी होगी क्यों न इस बार रोज़ शेप चॉकलेट देकर उनका रोज़ डे और भी अच्छा बनाया जाए।
* गोल्ड रोज़
बाज़ार में कई रंगों के गुलाब हैं लेकिन इनका एक माइनस पॉइंट यह हैं कि ये मुरझा जाते हैं। अगर आप अपने प्यार को ऐसी निशानी देना चाहते हैं जो हमेशा ताजा दिखे तो वह है गोल्ड रोज़।
* गुलाब के आकार की स्वीट डिश
आप उन्हें डिनर या लंच पर ले जा सकते हैं और ऑफर कर सकते हैं गुलाब के आकार की कोई स्वीट डिश। यकीन मानिए, उन्हें आपसे एक और बार प्यार हो जाएगा।
* पर्फ्यूम्स
गुलाब की खुश्बू वाले पर्फ्यूम उनका दिन बना देंगे और यह खुश्बू उनके साथ लंबी चलेगी। जानते हैं न! एक अच्छी महक आपका मूड ठीक कर सकती है।