बगीचे में लगाया है गुलाब का पौधा, तो इसकी देखभाल में ले इन टिप्स की मदद

By: Ankur Sun, 07 Oct 2018 07:51:44

बगीचे में लगाया है गुलाब का पौधा, तो इसकी देखभाल में ले इन टिप्स की मदद

हर व्यक्ति के अपने शौक होते हैं और वह उन्हें पूरा करना चाहता हैं। कई लोग होते हैं जिनकी शौक गार्डनिंग करने का होता हैं और वे अपने घर पर ही बगीचा लगा लेते हैं। आजकर इनडोर गार्डनिंग का क्रेज काफी देखा जा रहा हैं, जिसमें लोग घमले में भी पौधे लगाते हैं। खासतौर पर बगीचों और घमलों में गुलाब का पौधा लगाया जाता हैं, जो अपनी ख़ूबसूरती और महक से बगीचे की शोभा बढाता हैं। लेकिन इसके गुलाब के पौधे को बढ़ने के लिए सही देखभाल की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गुलाब के पौधे की देखभाल से जुड़े टिप्स लेकर आए हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

rose plant,take care of rose,rose plant,gardening tips,rose tips ,गुलाब का पौधा, गुलाब की देखभाल, बागवानी टिप्स

* हफ्ते में एक बार गुलाब के पौधे के आसपास की गंदगी को जरूर साफ करें। इसके अलावा इसकी कटाई- छटाई करना भी बहुत जरूरी है।
* गुलाब को धुप में रखना चाहिए।
* अगर आप ने गमले में गुलाब का पौधा लगाया है तो पानी निकलने के लिए गमले के नीचे एक छेद करें ताकि पानी की निकासी सही से हो सके।
* इनमें रोजाना पानी डालें। समय- समय पर गुलाब के पौधे में खाद भी डालते रहें।
* गुलाब के पौधे को हमेशा सर्द हवाओं से बचा कर रखना चाहिए। रात के वक्त इनकों पॉलीथीन की थैली से ढक दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com