मोम की मदद से बनते है कई मुश्किल काम आसान, जानें और उठाए इनका फायदा

By: Ankur Sun, 17 Mar 2019 1:23:19

मोम की मदद से बनते है कई मुश्किल काम आसान, जानें और उठाए इनका फायदा

पुराने समय में घरों में अक्सर जब भी रात को बिजली चली जाती थी तो मोमबत्ती का सहारा लिया जाता था, हांलाकि अब यह जगह मोबाइल की टॉर्च ने ले ली हैं। लेकिन आज भी किसी भी समारोह में केक काटते समय मोमबत्ती का इस्तेमाल ही किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अपना अस्तित्व खो चुकी मोमबत्ती का मोम आपके कई मुश्किल कामों को आसान करने में आपकी मदद करता हैं। जी हाँ, मोम की मदद से कई उपयोगी कार्यों को संपन्न किया जाता हैं। आज हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है मोम के इन अनोखे कामों के बारे में।

* फिंगर को प्रोटेक्ट करें

अगर आप कोई ऐसा काम कर रहें है जिसमें आपके हाथ गंदे होते हैं, तो आप मोम को नाखूनों पर लगाकर उन्हें पेंट, डर्ट या अन्य किसी भी गन्दगी से बचा सकते हैं।

uses of candle wax,candle wax ,मोम, मोमबत्ती, मोम के उपाय, मोम के उपयोग

* लेदर कंडीशनर

मोम सबसे पुराना मेटेरियल है जो कि लेदर मेटेरियल कि साफ सफाई में काम आता हैं। इसमें पिघला हुआ मोम काम में लिया जाता हैं।

* जिप ठीक करने में

अगर आपके बैग या पेंट की जिप का जिपर जाम हो गया है या अच्छे से स्लाइड नहीं हो पा रहा , तो मोम को जिपर के अपोजिट साइड जिप पर रगड़ें और फिर से जिपर को ट्राई करें, संभावना है कि इस बार जिपर अच्छे से स्लाइड करेगा।

uses of candle wax,candle wax ,मोम, मोमबत्ती, मोम के उपाय, मोम के उपयोग

* घर के तालों में

कई बार क्या होता है कि तालें में जंग लग जाती हैं, और वो जाम हो जाता हैं, तो इस स्तिथि में अंतिम रास्ता तालें को तोड़कर ही निकाला जाता हैं। तालें को तोड़ने की जगह आप तालें कि चाबी पर अच्छे से मोम रगड़ें, फिर से चाबी को तालें में लगाकर घुमाएँ, इससे आपको जरूर सफलता प्राप्त होगी।

* दरवाजों में

समस्याग्रस्त दरवाजा के जाम को ठीक करने के लिए, मोमबत्ती की मोम रगड़ें। यह ट्रिक काम आना चाहिए! अगर समय के साथ जाम फिर से आता है तो पुन: लागू करें यह इस एक कष्टप्रद समस्या का एक सरल समाधान है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com